समस्तीपुर में भीषण ठंड! पूर्व विधायक शाहीन ने प्रमुख चौराहों पर अलाव और गरीबों में कंबल वितरण की मांग की

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर के पूर्व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर समस्तीपुर विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न प्रमुख चौक चौराहों पर सुबह तथा शाम में प्रयाप्त अलाव की व्यवस्था करने की मांग प्रशासन से की है l उन्होंने कहा है कि इन दिनों हाड़ कंपाने वाली ठंड से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है l कनकनी के कारण गांव कस्बे में लोग 10 बजे दिन तक रजाई के भीतर रहने को विवश हो रहे हैं l

- Sponsored Ads-

शीतलहरी से विशेष कर बच्चे एवं बूढ़े को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है l बिहार में हाड़ कंपा देने वाली ठंड ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। दिन में धूप नहीं निकल रही है। सर्द पछुआ हवा ने कनकनी बढ़ा दी है। छह से 10 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल रही है। यह और बढ़ सकती है। सर्द पछुआ हवा के कारण ठिठुरन बढ़ी है। समस्तीपुर विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर प्रशासन द्वारा आलाव की समुचित व्यवस्था नहीं किया गया है l जिससे लोगों को काफी दिक्कत हो रही है l ग्रामीण क्षेत्र में गरीबों को ठंड से कोई निजात मिलते नहीं दिख रहा है l

समस्तीपुर में भीषण ठंड! पूर्व विधायक शाहीन ने प्रमुख चौराहों पर अलाव और गरीबों में कंबल वितरण की मांग की 2प्रतिदिन दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालने वाले मजदूरों को काफी परेशानी हो रही है l उन्हें इस ठंड में भी अपने-अपने कामों में जाना पड़ता है। ताकि उनका परिवार चल सके। समस्तीपुर विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न जगहों में अविलंब अलाव की समुचित व्यवस्था जनहित में प्रशासन द्वारा किया जाना चाहिए तथा गरीब व जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किया जाना चाहिए ताकि लोगों को ठंड से निजात मिल पाए।

Share This Article