डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर लालू परिवार पर जमकर हमला बोला है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि लालू के राज में अपहरण लूट जैसी घटनाएं लगातार होती थी। लेकिन जब से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार में नीतीश कुमार का सत्ता आया है। तब से विकास की गंगा बह रही है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि लालू यादव से चुनौती करना चाहता हूं ।अगर आपको बिहार के विकास पर बहस करनी है। भारतीय जनता पार्टी एनडीए के कार्यकर्ता से लेकर जिसको आप कहे आपके सामने गांधी मैदान, फ्रेजर रोड वहां बहस आकर कर सकते हैं। आपके समय लालटेन जुग मैं पहुंचा थे।

आज बिहार में और बिहार के बच्चों को बिजली मिल रही है। और 30 साल बच्चे को याद नहीं होगा बिहार में एक ही धंधा था लालू राज में फिरौती, अपहरण का धंधा था। और उनको तो जुमलेबाजी दिखेगा ही ना। इस दौरान उन्होंने कहा है कि 20 साल में नीतीश कुमार और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार में विकास का नील का पत्थर साबित किया है।

आपको बताते चले की 24 अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मधुबनी आ रहे हैं स्कूल लेकर लगातार विपक्ष के द्वारा बयान बाई की जा रही है। इसी बयान बाजी पर आज केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू प्रसाद यादव पर जमकर हमला बोलते हुए मीडिया से उन्होंने बात कही है। वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि 24 अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री मधुबनी पहुंच रहे हैं। इसको लेकर बिहार वीडियो में काफी खुशी है और उसे मंच से एक बार फिर बिहार को बड़ा सौगात देने जा रहे हैं।
डीएनबी भारत डेस्क