पूरा मामला साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के पचवीर गांव का है।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शादी की पहली सालगिरह के महज 9 दिन बाद एक 21 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है, वहीं मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है।
यह पूरा मामला साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के पचवीर गांव का है। मृतका की पहचान वार्ड नंबर–2 निवासी आदित्य कुमार ठाकुर उर्फ सोनू ठाकुर की पत्नी पूजा कुमारी (21 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, पूजा की शादी 3 दिसंबर 2024 को धूमधाम से हुई थी। शादी के बाद से वह अपने पति के साथ ससुराल में रह रही थी। 3 दिसंबर को ही पूजा ने अपने घर में शादी की पहली सालगिरह भी मनाई थी।
लेकिन सालगिरह के ठीक 9 दिन बाद उसकी मौत की खबर ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया।पुलिस को सूचना मिली कि पचवीर गांव के वार्ड नंबर–2 में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही साहेबपुर कमाल थानाध्यक्ष सिंटू कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां पूजा का शव घर के अंदर फंदे से लटका हुआ मिला।
मौके पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं घर के अन्य सदस्य घटना के बाद से फरार बताए जा रहे हैं।घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय अधिकारियों को सूचना दी गई, जिसके बाद एसपी मनीष के निर्देश पर बलिया डीएसपी साक्षी कुमारी मौके पर पहुंचीं और सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी गई है।
मामले की गहराई से जांच के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है।मृतका के माता-पिता और परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। सूचना मिलते ही मृतका के रिश्तेदार मौके पर पहुंचे और पति समेत ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया। परिजनों का कहना है कि पूजा की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है।
फिलहाल पुलिस हत्या और आत्महत्या—दोनों एंगल से जांच कर रही है। थानाध्यक्ष सिंटू कुमार ने बताया कि पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
डीएनबी भारत डेस्क