बेगूसराय के सरकारी स्कूल में विषैले सांप के डसने से छात्रा की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

बेगूसराय से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई जहां गढ़पुरा थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रानी चक में पढ़ाई के दौरान एक छात्रा को जहरीले सांप ने डस लिया। इस घटना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई,शिक्षक और छात्र-छात्राएं स्कूल छोड़कर मौके से फरार हो गए।

मिली जानकारी के मुताबिक,क्लास में पढ़ाई कर रही 6 वीं कक्षा की छात्रा चांदनी कुमारी को अचानक सांप ने काट लिया।चांदनी किसी तरह हिम्मत जुटाकर घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल ले जाने की कोशिश की,लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि स्कूल के क्लासरूम में कचरे का ढेर लगा हुआ था,जिससे जहरीला सांप अंदर घुस आया।

बेगूसराय के सरकारी स्कूल में विषैले सांप के डसने से छात्रा की मौत, परिजनों में मचा कोहराम 2उन्होंने यह भी कहा कि अगर शिक्षक मौके पर मौजूद रहकर तुरंत उसे अस्पताल ले जाते, तो चांदनी की जान बच सकती थी। फिलहाल गढ़पुरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Share This Article