समस्तीपुर नगर थाने में तैनात थे ।
डीएनबी भारत डेस्क

नगर थाना में पदस्थापित एसआई मन्नू कुमार का निधन इलाज के दौरान हो गया। वह पिछले कई महीनों से गंभीर बीमारी से ग्रसित थे और लगातार इलाजरत थे। उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी, इसी क्रम में शुक्रवार को इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। एसआई मन्नू कुमार मूल रूप से जहानाबाद जिले के मखदुमपुर प्रखंड अंतर्गत नेवारी पुनहदा गांव के निवासी थे। ड्यूटी को लेकर वे समस्तीपुर नगर थाने में तैनात थे, जहां अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करते रहे।
उनके असामयिक निधन की खबर से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष शिवकुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि एसआई मन्नू कुमार लंबे समय से बीमार चल रहे थे और इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस महकमे के सभी अधिकारी एवं जवानों ने उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। उनकी सेवा, कर्तव्यनिष्ठा और सरल स्वभाव को हमेशा याद किया जाएगा।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट