डीएनबी भारत डेस्क
बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी-तीन पंचायत स्थित रानी गांव में पेट्रोल पम्प और हाई स्कूल के बीच एनएच-28 पर शुक्रवार की दोपहर मारुति कार और टेम्पो के बीच आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस भीषण टक्कर में टेम्पो पर सवार नौ लोग बुरी तरह घायल हो गए।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद एक घायल की स्थिति चिंताजनक देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया गया, जबकि अन्य घायलों का इलाज जारी है।
घायलों की पहचान: घायलों की पहचान समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के भागीरथपुर गांव निवासी करमचंद्र सहनी की पत्नी पिंकी चौधरी, पुत्र विवेक कुमार, पुत्री रवीना कुमारी, मुनचुन चौधरी की पत्नी मूर्ति कुमारी, पुत्री पायल कुमारी एवं रामनरेश सहनी की पत्नी कविता देवी के रूप में हुई है। इसके अलावा दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के नवादा घाट निवासी राम बालक सहनी की पत्नी सुनीता देवी, तेघड़ा थाना क्षेत्र के सोनार टोली (वार्ड 7) निवासी गणेश पोद्दार का पुत्र शंकर पोद्दार और बेगूसराय जिले के मैदा बभंगामा निवासी मो. कलीम का पुत्र मो. सलमान भी घायलों में शामिल हैं।
शादी के लिए लड़की देखने जा रहा था परिवार घायल विवेक कुमार ने बताया कि वे लोग अपने पूरे परिवार के साथ समस्तीपुर से टेम्पो पर सवार होकर शादी के सिलसिले में लड़की देखने बेगूसराय जा रहे थे। जैसे ही वे रानी गांव स्थित पेट्रोल पम्प के पास पहुंचे, तेघड़ा से बछवाड़ा की ओर तेज रफ़्तार से आ रही मारुति कार ने ऑटो को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि टेम्पो के परखच्चे उड़ गए और वह पलट गया।
चालक फरार, पुलिस ने वाहनों को किया जब्त दुर्घटना के बाद मारुति कार का चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। बीच सड़क पर दुर्घटना होने के कारण एनएच-28 पर जाम लग गया। ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर डायल-112 की टीम और बछवाड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा और यातायात को पुनः सुचारू कराया। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है और परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।
मामले को लेकर थानाध्यक्ष परमेंद्र कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि ऑटो और मारुती कार के बीच टक्कर हुई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
डीएनबी भारत डेस्क