बछवाड़ा एनएच 122 बी सड़क पर गिट्टी लदा ट्रक 10 फीट गहरे गड्ढे में पलटा; चालक-खलासी बालबाल बचे

DNB Bharat Desk

बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत के हिरायचक गांव के समीप एनएच 122 बी पर गुरूवार की सुबह गिट्टी से लदी ट्रक अनियंत्रित होकर करीब दस फिट गड्ढे में पलट जाने से ट्रक चालक और खलासी बाल बाल बचे। किसी तरह दोनों कूदकर अपनी जान बचाई। ट्रक पलटते ही ट्रक में लदा गिट्टी बिखर गया। ट्रक पलटने की आवाज सुनकर आस पास के लोग जमा हो गये।

- Sponsored Ads-

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मुरलीटोल चौक से एनएच 122 भी के रास्ते गिट्टी से लदे ट्रक विद्यापतिनगर की तरफ जा रहा था।  हिरायचक गांव के समीप पहुंचते ही ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से करीब दस फीट निचे पलट गया। जिस कारण बांध के किनारे काम कर रहे लोग बाल बाल बच गये। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बछवाड़ा थाना पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही बछवाड़ा पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच करने में जुट गयी।

बछवाड़ा एनएच 122 बी सड़क पर गिट्टी लदा ट्रक 10 फीट गहरे गड्ढे में पलटा; चालक-खलासी बालबाल बचे 2स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक से बिखरे गिट्टी से पुलिस को 750 एमएल के एक विदेशी शराब की बोतल व चार वीयर का बोतल जप्त किया है। ट्रक पलटने के उपरांत चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। वही पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।

Share This Article