सड़क दुर्घटना की सूचना पाकर अनुमंडल अस्पताल पहुंची कांग्रेस की महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष नीतू कुमारी
डीएनबी भारत डेस्क

खबर आ रही है कैमूर जिले से जहा मोहनिया थाना क्षेत्र के देवकली के पास एनएच 19 पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दो लोगो मे एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण और कांग्रेस की महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष नीतू कुमारी घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को उपचार करने के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया ले आए।
जहां चिकित्सक ने जांच के बाद एक व्यक्ति अभिजीत पांडे को मृत घोषित कर दिया। वही उनके साथी ओमप्रकाश गुप्ता की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। मृतक अभिजीत पांडे के बड़े भाई की तेरहवीं शुक्रवार को थी जिसका मोहनिया से सामान की खरीदारी कर बाइक से अपने गांव दुर्गावती थाना क्षेत्र के अवरिंहा जा रहे थे। तभी यह घटना मोहनिया थाना अंतर्गत देवकाली के पास हो गई।
कांग्रेस की महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष नीतू कुमारी ने बताया मोहनिया थाना क्षेत्र के देवकली के पास ट्रक की चपेट में आने से अभिजीत पांडे की घटना स्थल पर मौत हुई है और उनका साथी घायल हुआ है। मृतक के बड़े भाई की तेरहवीं शुक्रवार को होनी थी जिसका सामान की खरीदारी कर अपने गांव जा रहे थे।तभी यह घटना हो गई।
वही सड़क दुर्घटना की सूचना पाकर अनुमंडल अस्पताल पहुंची मोहनिया भाग 3 की जिला परिषद सदस्य गीता पासी ने बताया की एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक मे टक्कर दी जिसमे एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल है। जिसको ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। मृतक दो भाई थे जहां बड़े भाई की मौत होने के बाद उनकी तेरहवीं शुक्रवार को होनी थी जिसका समान की खरीदारी करने के लिए यह मोहनिया बाइक से आए हुए थे वापस लौटने के दौरान एनएच 19 पर देवकली के पास ट्रक वाला टक्कर मार दिया है। इसके बाद पुलिस पोस्टमार्टम करने के लिए शव को भभुआ भेज रही है।
मोहनिया थानाप्रभारी प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत देवकली के पास हुई है, उसका साथी गंभीर रूप से घायल है । घायल को बनारस के ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है और मृतक को पोस्टमार्टम के लिए कागजी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सदर अस्पताल भभुआ भिजवा दिया गया है।
कैमुर संवाददाता देवब्रत तिवारी की रिपोर्ट