डीएनबी भारत डेस्क
कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के दादर गांव के पास एनएच 30 रोड पर बहन को परीक्षा दिलाने के लिए बाइक से जा रहे भाई बहन को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो धक्का मारते हुए भाग निकला। स्कॉर्पियो के धक्के से भाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। उधर से गुजर रहे राहगीरों द्वारा घायल लड़की को उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया लाया जहां से चिकित्सक ने बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं घटना की जानकारी मोहनिया पुलिस को दी गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस कागजी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम करने के लिए शव को सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया है। दोनों लोग मोहनिया थाना क्षेत्र के सहबाज पुर गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मृतक की पहचान सहबाजपुर गांव के विमल यादव का पुत्र विपुल यादव बताये जा रहे हैं और बहन पायल कुमारी बताई जा रही है। जो इंटर की परीक्षा देने के लिए भभुआ जा रही थी ।
जानकारी देते हुए जिला पार्षद गीता देवी और देवेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया विपुल यादव अपने घर शाहबाजपुर से अपनी बहन पायल कुमारी को इंटर की परीक्षा दिलाने के लिए बाइक से भभुआ जा रहा था। तभी एनएच 30 रोड पर दादर गांव के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो धक्का मारते हुए भाग गया। जिसके बाद विपुल यादव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और उसकी बहन पायल घायल हो गई। जिसको बेहतर उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया से ट्रामा सेंटर वाराणसी भेज दिया गया है ।
अनुमंडल अस्पताल मोहनिया के चिकित्सक विंध्याचल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया मेरे अस्पताल में एक लड़की घायल अवस्था में आई हुई थी जिसको पता चला कि स्कॉर्पियो वाला जोरदार टक्कर मार दिया है जिससे उसके भाई की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है और इसके सर में काफी गंभीर जख्म के निशान है । प्राथमिक उपचार अनुमंडल असताल मोहनिया में कराने के बाद बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है । यह घटना दादर गांव के समीप घटी है ।
कैमूर संवाददाता देवब्रत तिवारी की रिपोर्ट