कैमूर: बहन को परीक्षा दिलाने के लिए बाइक से जा रहे भाई की सड़क दुर्घटना में मौत, बहन हायर सेंटर रेफर

DNB BHARAT DESK

कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के दादर गांव के पास एनएच 30 रोड पर बहन को परीक्षा दिलाने के लिए बाइक से जा रहे भाई बहन को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो धक्का मारते हुए भाग निकला। स्कॉर्पियो के धक्के से भाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। उधर से गुजर रहे राहगीरों द्वारा घायल लड़की को उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया लाया जहां से चिकित्सक ने बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं घटना की जानकारी मोहनिया पुलिस को दी गई।

- Sponsored Ads-

कैमूर: बहन को परीक्षा दिलाने के लिए बाइक से जा रहे भाई की सड़क दुर्घटना में मौत, बहन हायर सेंटर रेफर 2सूचना पर पहुंची पुलिस कागजी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम करने के लिए शव को सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया है। दोनों लोग मोहनिया थाना क्षेत्र के सहबाज पुर गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मृतक की पहचान सहबाजपुर गांव के विमल यादव का पुत्र विपुल यादव बताये जा रहे हैं और बहन पायल कुमारी बताई जा रही है। जो इंटर की परीक्षा देने के लिए भभुआ जा रही थी ।

कैमूर: बहन को परीक्षा दिलाने के लिए बाइक से जा रहे भाई की सड़क दुर्घटना में मौत, बहन हायर सेंटर रेफर 3जानकारी देते हुए जिला पार्षद गीता देवी और देवेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया विपुल यादव अपने घर शाहबाजपुर से अपनी बहन पायल कुमारी को इंटर की परीक्षा दिलाने के लिए बाइक से भभुआ जा रहा था। तभी एनएच 30 रोड पर दादर गांव के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो धक्का मारते हुए भाग गया। जिसके बाद विपुल यादव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और उसकी बहन पायल घायल हो गई। जिसको बेहतर उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया से ट्रामा सेंटर वाराणसी भेज दिया गया है ।

कैमूर: बहन को परीक्षा दिलाने के लिए बाइक से जा रहे भाई की सड़क दुर्घटना में मौत, बहन हायर सेंटर रेफर 4अनुमंडल अस्पताल मोहनिया के चिकित्सक विंध्याचल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया मेरे अस्पताल में एक लड़की घायल अवस्था में आई हुई थी जिसको पता चला कि स्कॉर्पियो वाला जोरदार टक्कर मार दिया है जिससे उसके भाई की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है और इसके सर में काफी गंभीर जख्म के निशान है । प्राथमिक उपचार अनुमंडल असताल मोहनिया में कराने के बाद बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है । यह घटना दादर गांव के समीप घटी है ।

Share This Article