डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में एक बार फिर आग ने भीषण तबाही मचाई है। आग लगने की इस घटना में एक साथ दो घर पूरी तरह जलकर राख हो गए, जिससे करीब 5 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है।यह पूरा मामला बखरी थाना क्षेत्र के राटन वार्ड संख्या-09 का है।मिली जानकारी के अनुसार, महेंद्र साहू के घर में अचानक आग लग गई।

देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और उसकी लपटें इतनी तेज थीं कि बगल में स्थित योगेंद्र साहू का घर भी आग की चपेट में आ गया। कुछ ही देर में दोनों घर धू-धू कर जलकर राख हो गए।आग की इस घटना में घर में रखा सारा सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गया।घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने बखरी थाना को जानकारी दी, जिसके बाद अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि, एक अग्निशमन वाहन का पानी खत्म हो जाने के कारण नावकोठी से दूसरे अग्निशमन वाहन को बुलाना पड़ा।
काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था।फिलहाल आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है, हालांकि प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है और पीड़ित परिवारों का रो-रो कर बुरा हाल है।पुलिस और प्रशासन मामले की जांच में जुटा हुआ है।
डीएनबी भारत डेस्क