15 सूत्री मांगों को लेकर वार्ड पार्षदों का नप बीहट कार्यालय पर दूसरे दिन अनिश्चितकालीन धरना जारी

DNB Bharat Desk

15 सूत्री मांगों को लेकर संघर्ष मोर्चा नगर परिषद बीहट के बैनर तले वार्ड पार्षदों का नगर परिषद बीहट कार्यालय के मुख्य द्वार पर अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन जारी है। वार्ड पार्षद अपनी मांगों को लेकर अडे हुए हैं। दूसरे दिन भी वार्ड पार्षद अपनी मांगों को लेकर नगर प्रशासन व मुख्य पार्षद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नगर प्रशासन के खिलाफ तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया।

- Sponsored Ads-

दूसरे दिन धरना पल वार्ड पार्षद दीपक कुमार मिश्रा, मनोज कुमार सिंह, प्रवीण कुमार, चंदन कुमार, अशोक कुमार सिंह, चन्द्रचूड साह, वार्ड पार्षद रेणु शर्मा, खुशबू कुमारी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजा पासवान, अनिल शर्मा, सुरेन्द्र कुमार, विकास कुमार, सरफराज सहित अन्य वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अपने 15 सूत्री मांगों को लेकर डटे हैं। वही नगर परिषद बीहट के मुख्य पार्षद बबीता देवी ने जहां वार्ड पार्षद द्वारा दिए जा रहे अनिश्चितकालीन धरना को अवैध बताते हुए वार्ड पार्षद के द्वारा नप बीहट क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य के बाधक बताया। उन्होंने कहा गैर कानूनी तरीके और अपने स्वयं लाभ को लेकर धरना दिया जा रहा है।

15 सूत्री मांगों को लेकर वार्ड पार्षदों का नप बीहट कार्यालय पर दूसरे दिन अनिश्चितकालीन धरना जारी 2वही नप बीहट के कार्यपालक पदाधिकारी अवनीश कुमार ने बताया कि वार्ड पार्षद जो धरना पर बिना अनुमति के बैठे हुए हैं। धरना के पूर्व वार्ड पार्षद से उनकी मांगों के समाधान या फिर उचित कार्रवाई को लेकर एक सप्ताह का समय मांगा गया लेकिन धरना पर बैठे वार्ड पार्षद ने बिना समय दिए और बिना वरीय पदाधिकारी के द्वारा आदेश लिए बिना माइक का आदेश लिए गैर कानूनी तरीके से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। वही संघर्ष मोर्चा समिति के बैनर तले एक दर्जन से अधिक वार्ड पार्षद धरना पर बैठे हुए हैं। जबकि बाकी वार्ड पार्षद इन मांगों को सही नहीं मानते हुए धरना प्रदर्शन से अपने आप को दूरी बनाकर रखें हुए हैं।

Share This Article