मनरेगा कार्यालय लूट खसोट का अड्डा बना हुआ है – पुर्व विधायक अवधेश कुमार

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड मुख्यालय परिसर में जनहित से जुड़े विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार को भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी व मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतो के सैकड़ो महिला पुरुष ने भाग लिया. धरना की अध्यक्षता सीपीआई के जिला परिषद सदस्य राजेश शर्मा ने किया. धरना को संबोधित करते हुए सीपीआई के जिला मंत्री सह बछ्वाड़ा विधान सभा के पुर्व विधायक अवधेश कुमार राय ने कहा कि मनरेगा पदाधिकारी व अंचलाधिकारी के नेतृत्व में खुलेआम भ्रष्ट्राचार व्याप्त है.

उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना गरीब मजदुरो को रोजगार के लिए चलाया गया था लेकिन आज मनरेगा कार्यालय लूट खसोट का अड्डा बना हुआ है. एक ही जगह पर दो से तीन योजना चलाकर राशि का बंदर बांट किया गया है. जब स्थानीय लोगों द्वारा आवेदन देकर शिकायत किया जाता है तो जांच के दौरान स्थानीय पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि द्वारा जांचकर्ता को राशि देकर मुंह बंद कर दिया जाता है. उन्होंने कहा कि प्रखंड में असामायिक आंधी तुफान से साथ बारिश होने से क्षेत्र में हजारों बीघा जमीन पर लगे गेहूं,मक्का,सब्जी समेत आम,लीची का फसल बर्बाद हो गया लेकिन कृषि विभाग द्वारा क्षति का आकलन करना भी मुनासिब नहीं समझा. जिस कारण किसान मौसम की मारने झेलने को विवस है.

मनरेगा कार्यालय लूट खसोट का अड्डा बना हुआ है - पुर्व विधायक अवधेश कुमार 2उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि किसानों के फसल क्षतिपुर्ति दिया जाय. साथ ही वृद्धावस्था पेंशन की राशि से वंचित लाभुकों को जल्द राशि का भुगतान किया जाय. प्रधानमंत्री योजना के तहत आवास लाभुकों से आवास सहायक के द्वारा अवैध राशि की वसुली की जा रही है. अवैध राशि पर रोक लगाते हुए छुटे हुए लाभुकों को आवास योजना में नाम जोड़ा जाय. उन्होंने वक्फ बोर्ड संसोधन विधेयक वापस लेने की मांग की. साथ ही उन्होंने जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले की उच्चस्तरीय जांच करने की मांग करते हुए कहा कि किसी कीमत पर आंतकी को बक्शा नहीं जाय. वही सीपीआई के जिला मंत्री रत्नेश झा ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार लाखों रुपये खर्च कर पंचायत के प्रत्येक वार्ड में नल जल योजना चालू किया,

मनरेगा कार्यालय लूट खसोट का अड्डा बना हुआ है - पुर्व विधायक अवधेश कुमार 3आज गरीब लोग पानी के लिए तरस रहे हैं, लोगों की शिकायत के बावजूद नलजल योजना बंद पड़ा हुआ है. राशन कार्ड बनाने व अपने बच्चों को नाम जोड़ने के लिए आम लोगों को कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है. लेकिन फिर ना तो राशन कार्ड बनाया जा रहा है और ना ही नाम जोड़ा जा रहा है. जो लोग दलाल के माध्यम से नजराना देते है सिर्फ उन्हें राशन कार्ड बनाया जा रहा है. वही सीपीएम अंचल मंत्री अवधकिशोर चौधरी, उमेश कुंवर कवि,सीपीआई अंचल मंत्री भुषण सिंह,अखिल भारतीय स्टुडेंट फेडरेशन के जिला सचिव सत्यम भारद्वाज,सुजीत सहनी ने अपने संबोधन में कहा कि रानी दो,रानी तीन,फतेहा,चमथा दो,तीन पंचायत के भूमिहीनों गरीब लाभुको जो पर्चा से बंचित है उन्हे चिन्हित कर पर्चा दिया जाय.

मनरेगा कार्यालय लूट खसोट का अड्डा बना हुआ है - पुर्व विधायक अवधेश कुमार 4साथ ही जिन्हें पुर्व में पर्चा निर्गत किया गया है उन्हें पर्चा के आधार पर दखल कब्जा कराया जाय. साथ ही दाखिल खारिज के नाम पर अंचलाधिकारी व राजस्वकर्मी द्वारा किये जा रहे व्यापक पैमाने पर लुट मचा रखा है. उसको बंद किया जाय. डीसीएलआर के आदेश के बावजूद दाखिल खारिज नहीं किया जा रहा है. किसानों के द्वारा नजराना देने के बाद गलत खाता खेसरा भी सही हो जाता है लेकिन जब तक राशि नहीं दिया जाता है तब तक सही खाता खेसरा भी पदाधिकारी के नजर में गलत है. वही परिमार्जन के दौरान राजस्वकर्मी द्वारा जानबुझकर खाता खेसरा का मिलान नहीं होने का बहाना बनाकर रिजेक्ट कर दिया जाता है. वैसे सभी आवेदन का परिमार्जन जल्द किया जाय.

अगर हमारी मांगे नहीं पूरी की जाती है तो हमलोग उग्र आन्दोलन को बाध्य हो जायगें. बाद में सी पीआई एवं सीपीएम के शिष्टमंडल ने बीडीओ और सीओ से मिलकर अपनी मांग पत्र का ज्ञापन सौपा. मौके पर पूर्व जिलापरिषद प्रमिला सहनी,सरपंच सरोज राय,रामनरेश चौधरी,हरेराम महतो,शिवनारायण रावत समेत विभिन्न पंचायत से सैकड़ो महिला पुरुष मौजूद थे.

Share This Article