बीहट में फुटकर दुकानदारों का हल्लाबोल: वेंडिंग जोन बनाने की मांग को लेकर निकाला आक्रोश मार्च

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

बीहट नगर परिषद के चांदनी चौक पर टाउन वेंडिंग कमिटी के बैनर तले आक्रोश मार्च निकालकर सैकड़ों फुटकर दुकानदारों ने बीहट में वेंडिंग जोन बनाकर फुटकर दुकानदारों को अविलंब रोजी रोजगार के लिए जगह उपलब्ध कराने की मांग की। चंद्रशेखर द्वार से फुटकर दुकानदार रंजीत पोद्दार एवं श्रवण सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों का जत्था बाजार भ्रमण कर पुनः चांदनी चौक पर पहुंचा। 

इस दौरान प्रदर्शनकारी लगातार आक्रोशित नारे लगाते हुए मार्च कर रहे थे। वहीं सभा को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के संयुक्त राज्य सचिव राकेश कुमार ने कहा बिहार सरकार के बुलडोजर अभियान में सैकड़ों परिवारों पर रोजी रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गई है। उन्होंने कहा बीहट में अविलंब वेंडिंग जोन बनाकर फुटकर दुकानदारों को नहीं बसाया गया तो प्रशासन के ख़िलाफ़ आर पार के संघर्ष का आगाज़ होगा।

बीहट में फुटकर दुकानदारों का हल्लाबोल: वेंडिंग जोन बनाने की मांग को लेकर निकाला आक्रोश मार्च 2इस मौके रामकृष्ण,सौरभ कुमार,प्रियांशु सिंह,पंकज सिंह,विनोद कुमार,राजाराम, मो लालो,राजीव साह,अभिषेक मोनू , गणेश पोद्दार,संजय साह,दीपक कुमार,राज कुमार,सावित्री देवी,माला देवी,रूखसाना खातून समेत अन्य ने नगर प्रशासन तथा जिला प्रशासन से अविलंब वेंडिंग जोन बनाकर फुटकर दुकानदारों को व्यवसाय हेतु जगह उपलब्ध कराने की मांग किया है।

Share This Article