पीएम श्री विद्यालय में विलय के विरोध में मध्य विद्यालय तेयाय के गेट पर ग्रामीणों ने दिया धरना

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिले के भगवानपुर प्रखंड के तेयाय में ग्रामीणों ने मध्य विद्यालय तेयाय के गेट पर धरना देकर पीएम श्री विद्यालय में विलय का विरोध किया। दरअसल, शिक्षा विभाग ने नई शिक्षा नीति 2020 के तहत निर्देश जारी किए हैं। इसके अनुसार, नजदीकी मध्य विद्यालयों को पीएम श्री विद्यालयों में मर्ज किया जाना है।  बीस सूत्री समिति के अध्यक्ष हेमंत चौधरी ने बताया कि मिडिल स्कूल तेयाय में नामांकित बच्चे गरीब व ग्रामीण परिवेश से आते हैं।मिडिल स्कूल तेयाय व हाई स्कूल तेयाय के बीच भौगौलिक परिस्थिति बहुत ही प्रतिकूल है।

- Sponsored Ads-

क्लास 6 से 8 तक के बच्चे को रेलवे लाइन को पार कर स्कूल जाना होगा जो काफी मुश्किल है। साथ ही सड़क के किनारे पानी भरा रहता है। यह स्थिति खतरे को आमंत्रित करेगा।कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है। इसलिए पूर्व के आदेश को यथावत रखने की मांग की गई।

ग्रामीणों ने लगभग तीन घंटे तक स्कूल के गेट को बंद रखा।अनुमंडलापदाधिकारी ने कहा जिला शिक्षा पदाधिकारी से बात हुई है छात्रों के स्थानांतरण संबंधी सर्वे जिला स्तरीय टीम द्वारा की जाएगीउसके पश्चात ही कोई कार्यवाही की जाएगी अभी स्थानांतरण सम्बन्धी कोई प्रस्ताव नहीं है जो बच्चों के हित में होगा वहीं निर्णय लिया जाएगा सूचना मिलने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय मालाकार स्कूल पहुंच कर ग्रामीणों से बात की।

पीएम श्री विद्यालय में विलय के विरोध में मध्य विद्यालय तेयाय के गेट पर ग्रामीणों ने दिया धरना 2उन्होंने ग्रामीणों को कहा कि इस मामले के संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है।जैसे ही कोई निर्देश आता है,तो उसका पालन किया जाएगा। बीईओ व पुलिस की मध्यस्थता के बाद लगभग 3 घंटे बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया। मौके पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुनीता चौधरी,मुखिया सोनू तांती,पूर्व मुखिया राम बाबू तांती,सरपंच काशी पासवान,मणिकांत चौधरी,विपिन चौधरी आदि मौजूद थे।

Share This Article