घर में रखा लाखों रुपए मूल्य की संपति जल कर हुई राख , स्थानीय लोगो ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू ।
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर:दलसिंहसराय काली स्थान मोहल्ला में शुक्रवार की देर शाम बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की भयावह घटना सामने आई। इस दुर्घटना में मदन लाल के घर को भारी नुकसान हुआ है।
घर की लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गई, वहीं आग बुझाने के दौरान उनके दो पुत्र भी जख्मी हो गए। घायल बच्चों के नाम कृष्ण कुमार (15 वर्ष) और केशव कुमार (13 वर्ष) बताए जा रहे हैं। दोनों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मदन लाल काली स्थान मोहल्ला में रहते हैं और वे सत्तू बेचने का काम करते हैं।
शुक्रवार की शाम अचानक घर के भीतर बिजली की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग लग गई। मोहल्ले वालों की तुरंत मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन तेज हवाओं के कारण आग तेजी से फैली और पूरा घर जल गया।आग की लपटों ने घर के अंदर रखा अधिकांश सामान, फर्नीचर, कपड़े तथा अन्य कीमती वस्तुएं राख कर दी।
इस घटना से परिवार का आर्थिक नुकसान हजारों नहीं बल्कि लाखों में आंका जा रहा है। मदन लाल के परिजन और मोहल्लेवाले आग लगने की इस घटना से सदमे में हैं। परिवार के सदस्य बार-बार रो-रो कर बुरा हाल हैं। आसपास के लोग भी घटना देख कर दुःखी हो गए और पीड़ित परिवार की सहायता के लिए आगे आने की बात कर रहे हैं।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट