समस्तीपुर: अनियत्रित बाइक सवार बिजली पोल से टकराई, एक किशोर की मौत, दो अन्य घायल

DNB Bharat Desk

 

मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंर्तगत समस्तीपुर-रोसड़ा बाईपास पर मोक्ष धाम के समीप की घटना

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंर्तगत समस्तीपुर-रोसड़ा बाईपास पर मोक्ष धाम के समीप एक बाइक पर सवार तीन युवक दुर्घटना के शिकार हो गये। घटना में एक किशोर की मौत हो गई वहीं दो अन्य घायल है। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मगरदही घाट निवासी गणेश राम के 17 वर्षीय पुत्र बाबुल कुमार के रूप में की गई है।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर: अनियत्रित बाइक सवार बिजली पोल से टकराई, एक किशोर की मौत, दो अन्य घायल 2घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक बाइक पर सवार होकर तीनों युवक जितवारपुर मोक्ष धाम की तरफ जा रहे थे। इस दौरान असंतुलित हो कर उनका बाइक बिजली के पोल से टकरा गया। दुर्घटना के बाद घटना स्थल पर ही बाबुल की मौत हो गई वहीं दो अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

समस्तीपुर: अनियत्रित बाइक सवार बिजली पोल से टकराई, एक किशोर की मौत, दो अन्य घायल 3घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज रही थी, इसी दौरान खाटू श्याम मंदिर के पास परिजनों ने शव को गाड़ी से उतारकर सड़क पर रख सड़क को जाम कर दिया और आगजनी शुरू कर दी।

समस्तीपुर: अनियत्रित बाइक सवार बिजली पोल से टकराई, एक किशोर की मौत, दो अन्य घायल 4बवाल होने की सूचना पर भारी संख्या में पहुंची पुलिस बल ने काफी मशक्कत के बाद जाम समाप्त कराया व शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

 

Share This Article