समस्तीपुर: बिजली की शोर्ट सर्किट से लगी आग, ग्यारह घर समेत लाखो रुपये की संपत्ति जलकर राख, चार मवेशी भी झुलसे

DNB Bharat Desk

दो परिवार में लड़की की शादी थी, परिवार के लोगों द्वारा शादी की सभी तैयारी कर लिया गया था, सभी सामान जलकर पूरी तरह बर्बाद हो गया

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर रोसड़ा थाना क्षेत्र के मोतीपुर वार्ड 3 में आग लगने से ग्यारह घर जलकर पूरी तरह बर्बाद हो गया, स्थानीय ग्रामीण और दमकल गाड़ी के सहयोग से काफी मोशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, इधर आग लगने से सभी घरों में रखे लाखों मूल्य के घरेलू सामान के साथ-साथ दो गाय और तीन बकरी बुरी तरह झुलस गई है।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर: बिजली की शोर्ट सर्किट से लगी आग, ग्यारह घर समेत लाखो रुपये की संपत्ति जलकर राख, चार मवेशी भी झुलसे 2आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि सभी 11 घरों के अंदर रखे घरेलू सामान अनाज कपड़े के साथ सभी कीमती सामान जलकर पूरी तरह बर्बाद हो गया है।वही दो परिवार में लड़की की शादी थी , परिवार के लोगों द्वारा शादी की सभी तैयारी कर लिया गया था, सभी सामान जलकर पूरी तरह बर्बाद हो गया है। इस अगलगी घटना में दर्जनों परिवार के लोग पूरी तरह से बेघर हो गए।

समस्तीपुर: बिजली की शोर्ट सर्किट से लगी आग, ग्यारह घर समेत लाखो रुपये की संपत्ति जलकर राख, चार मवेशी भी झुलसे 3जले हुए सामान को देख घर की महिलाए और बच्चे फूट-फूट कर रो रहे थे। इधर घटना की जानकारी पंचायत के प्रतिनिधियों ने स्थानीय प्रशासन को देकर सरकार की ओर से मिलने वाली मोअवज़ा की मांग कर रहे है।वही मौके पे स्थानीय पुलिस और अंचलाधिकारी मौजूद है

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article