डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर जिला के मोरवा विधान सभा से एनडीए समर्थित जद यू उम्मीदवार व पूर्व मंत्री विद्यासागर निषाद ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ विधान सभा क्षेत्र में रोड शो किया।

इस अवसर पर विद्यासागर निषाद ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में जो विकास किया है वो किसी से छुपी हुई नहीं है। उन्होंने कहा कि वो पांच साल तक इस क्षेत्र का नेतृत्व किया है और अपने कार्यकाल में जो विकास किया है वो इस क्षेत्र के लिए मिसाल है।
वही इस अवसर पर जद यू नेता मसूद हसन शब्बू ने कहा कि नीतीश कुमार एक सर्वमान्य नेता हैं और उन्होंने सभी जात बिरादरी के लिए विकास का काम किया है।उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के लिए नीतीश कुमार ने जो काम किया है वो अब तक किसी सरकार ने नहीं किया।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट