समस्तीपुर: जदयू प्रत्याशी विद्यासागर निषाद का दमदार रोड शो, नीतीश सरकार के विकास कार्यों को गिनाया

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर जिला के मोरवा विधान सभा से एनडीए समर्थित जद यू उम्मीदवार व पूर्व मंत्री विद्यासागर निषाद ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ विधान सभा क्षेत्र में रोड शो किया।

- Sponsored Ads-

इस अवसर पर विद्यासागर निषाद ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में जो विकास किया है वो किसी से छुपी हुई नहीं है। उन्होंने कहा कि वो पांच साल तक इस क्षेत्र का नेतृत्व किया है और अपने कार्यकाल में जो विकास किया है वो इस क्षेत्र के लिए मिसाल है।

समस्तीपुर: जदयू प्रत्याशी विद्यासागर निषाद का दमदार रोड शो, नीतीश सरकार के विकास कार्यों को गिनाया 2वही इस अवसर पर जद यू नेता मसूद हसन शब्बू ने कहा कि नीतीश कुमार एक सर्वमान्य नेता हैं और उन्होंने सभी जात बिरादरी के लिए विकास का काम किया है।उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के लिए नीतीश कुमार ने जो काम किया है वो अब तक किसी सरकार ने नहीं किया।

Share This Article