उपचुनाव कार्य का निरीक्षण किया एडीएम एवं सदर एसडीओ बेगूसराय
शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई बभनगामा सरपंच पद पर उपचुनाव सम्पन्न

आगामी11 जुलाई को मतगणना में ईवीएम मशीन के साथ 2 प्रत्याशी के हारजीत का होगा फैसला
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय-निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी बेगूसराय एवं पुलिस अधीक्षक बेगूसराय के संयुक्त निर्देशन में बुधवार को त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव, 2025 में बरौनी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत बभनगामा के 18 मतदान केंद्रों में मतदान केंद्र सांख्य – 158, 159, 160, 161, 162, 163, 164, 164 क, 165,166, 167, 168, 169, 169 क, 170, 170 क, 171 एवं 172 मतदान केंद्रों पर निर्धारित समय पर मतदान प्रातः 7 बजे से आरम्भ हो गया। वहीं इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ बरौनी अनुरंजन कुमार ने बताया कि बभनगामा सरपंच पद के उपचुनाव में 18 मतदान केंद्रों पर कुल 9329 मतदाता हैं।
जिसमें प्रातः 9 बजे तक कुल 1206 मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मिली जानकारी अनुसार 1206 मतदाता में 561 पुरुष और 645 महिला मतदाता शामिल हुए। इस प्रकार से प्रातः 9 बजे तक का मात्र 12.9% मतदान हो सका। वहीं 11 बजे तक में 26.87% मतदान हुआ। जिसमें कुल 2507 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 1090 पुरुष और 1417 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस आंकड़े को देखते हुए प्रतीत होता है कि पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं ने 9 बजे और 11 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। वहीं 3 बजे अपराह्न तक में 45.05 % मतदान हुआ। जिसमें कुल 4203 मतदाता ने मतदान किया।
जिसमें यहां भी महिला मतदाता ही आगे बढ़कर मतदान करने में अव्वल रही। मिली जानकारी अनुसार 4202मतदाता में 1835 पुरुष मतदाता हैं जबकि महिला मतदाता की संख्या – 2368 रहा है। वहीं इसी प्रकार संध्या पांच बजे तक में 48.57% मतदान हुआ। जिसमें कुल -4531 मतदाताओं ने मतदान महापर्व में हिस्सा लिया। जिसमें 2019 पुरुष और महिला 2512 मतदाता शामिल हुए। जिसमें प्रमुख रूप से महिला मतदाता ही पुरुष मतदाता के अनुपात में आगे बढ़ कर मतदान किया। वहीं बरौनी प्रखण्ड में चल रहे मतदान कार्यों का निरीक्षण अपर समाहर्ता बेगूसराय बृजकिशोर चौधरी, सदर एसडीओ बेगूसराय अनिल रजक ने निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिया।
साथ ही मतदान सम्पन्न होने के पश्चात ब्रज गृह को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी निर्देशों को अक्षरशः पालन करने का आदेश दिया। मौके पर प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी बरौनी रिमझिम गुड़िया, प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी पंकज कुमार, मनरेगा पदाधिकारी मुकेश, प्रखण्ड नाजिर बीरेंद्र कुमार सिंह सहित पुलिस पदाधिकारी मुस्तैद रहे। वहीं इसी के साथ उपचुनाव में सरपंच पद के दो उम्मीदवार सचिदानंद झा एवं मो इफ्तिखार आलम का भविष्य ईवीएम मशीन में बन्द हो गया है। जो 11 जुलाई को मतगणना में ईवीएम मशीन के साथ उनका भविष्य भी खुलेगा।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट