एनसीसी एवं एनएसएस के स्वयंसेवक को विद्यार्थी परिषद ने किया सम्मानित
डीएनबी भारत डेस्क

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जीडी कॉलेज इकाई का पुनर्गठन किया गया l इस अवसर पर उपस्थित प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार, विशेष आमंत्रित सदस्य अजीत चौधरी, विभाग सहसंयोजक दिव्यम कुमार ,नगर मंत्री अजीत कुमार, ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की l
तत्पश्चात उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित किया गया l प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि आज जी डी कॉलेज इकाई अपने 1 वर्ष के कार्यकाल में किए गए आंदोलनात्मक गतिविधि एवं संगठनात्मक गतिविधि का पूर्ण विवरण रखा है जो बहुत ही शानदार कार्यकाल की ओर इशारा करता है l नव दायित्व प्राप्त कार्यकर्ताओं से भी इससे अच्छे कार्यकाल की अपेक्षा की जाती है l विशेष आमंत्रित सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता देशहित में हमेशा कार्य करने हेतु तत्पर रहते हैं l
उसके पीछे हमारी विशिष्ट कार्य पद्धति है l विद्यार्थी अपने छात्र जीवन में सीखे हुए देशभक्ति का भाव एवं निस्वार्थ सेवा के माध्यम से जीवन को सार्थक बनाते हैं l विभाग सहसंयोजक दिव्यम कुमार एवं पूर्व कार्यकर्ता राहुल कुमार ने कहा कि आप लोगों को विद्यार्थी परिषद ने दायित्व दिया है और विद्यार्थी परिषद की गतिविधि को संचालित करना एवं इसे छात्र-छात्राओं के बीच प्रसारित करना चाहिए ताकि आपके विचारों की स्वीकार्यता बढ़े l
नगर मंत्री अजीत कुमार एवं नगर सह मंत्री प्रहलाद कुमार ने भी उपस्थित छात्र-छात्राओं को विद्यार्थी परिषद की गतिविधि से परिचय कराया l जिला मीडिया प्रमुख अमन कुमार एवं सोशल मीडिया संयोजक मनीष कुमार ने कहा कि विद्यार्थी को अपने छात्र जीवन का 5 वर्ष विद्यार्थी परिषद में काम करना चाहिए ताकि उन्हें अपने दृष्टिकोण को विस्तृत एवं सुदृढ़ करने का अवसर मिल सके l
मौके पर नगर सह मंत्री सिद्धार्थ कुमार, सूरज कुमार, संगीता कुमारी, कोऑपरेटिव कॉलेज इकाई अध्यक्ष अभिषेक कुमार, कॉलेज मंत्री कौशिक गुप्ता, अनमोल, आलोक, राकेश, आशीष सत्यम, उज्जवल ,सौरभ सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे l इस अवसर पर एनसीसी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तीन-तीन स्वयंसेवकों को विद्यार्थी परिषद की ओर से सम्मानित भी किया गया l
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट