“यह चुनाव रोजगार और सम्मानपूर्वक जीवन के लिए है”:- भूपेश बघेल 

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत सूर्यपुरा गांव में गुरुवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से भव्य आशीर्वाद सभा आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जयहिंद और कांग्रेस एससी/एसटी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र पाल गौतम मंच पर मौजूद रहे।सभा में नेताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी शिव प्रकाश गरीब दास के समर्थन में जनता से वोट देने की अपील की।

मुख्य अतिथि भूपेश बघेल ने कहा, “यह धरती बुद्ध और महावीर की है, लोकतंत्र की जननी है। संविधान की रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है। यह चुनाव रोजगार और सम्मानपूर्वक जीने के लिए है। 20 साल में बिहार बदहाल हुआ है, सरकार को हाईजैक कर लिया गया है। अब समय है कि बछवाड़ा में गरीब दास को समर्थन देकर अपने सम्मान को बढ़ाएं।कांग्रेस नेता गुंजल पटेल ने कहा, “अब सिस्टम बछवाड़ा की जनता के हिसाब से चलेगा।”

 “यह चुनाव रोजगार और सम्मानपूर्वक जीवन के लिए है”:- भूपेश बघेल  2उन्होंने जनता से सवाल किया, “क्या रामदेव राय जी के योगदान के बदले गरीब दास को मौका देंगे या नहीं?”वहीं राजेंद्र पाल गौतम ने कहा, “मनुस्मृति वाले लोग नहीं चाहते कि हम पढ़ें-लिखें, क्योंकि शिक्षा से सवाल करने की ताकत आती है। अगर हम मजदूर बने रहेंगे, तो ये लोग हमारी गुलामी कराते रहेंगे।” उन्होंने सभा का समापन ‘जय भीम’ के नारे के साथ किया।

“यह चुनाव रोजगार और सम्मानपूर्वक जीवन के लिए है”:- भूपेश बघेल  3कार्यक्रम की अध्यक्षता अभय कुमार सिंह सार्जन ने की, जबकि मंच संचालन रामबाबू तांती ने किया। इस मौके पर रजनीकांत पाठक, शशिशेखर राय, सन्नी यादव, कामदेव यादव, अनिता सहनी, कपिल देव यादव, संजय चौधरी, बालेश्वर महतो, रामस्वार्थ साह, और सीपीआई नेता सिद्धेश्वर राय सहित कई नेताओं ने सभा को संबोधित किया।

Share This Article