महिला की संदिग्ध मौत, पुलिस मामले की जांच में जुटी, लोगो में तरह तरह की चर्चा

DNB Bharat Desk

भगवानपुर थाना क्षेत्र के कीरतपुर पंचायत के बड़ी आकहा गांव स्थित वार्ड संख्या 2  से पुलिस ने एक शव को बरामद किया है,जिसकी मौत संदेहात्मक है। मृतिका की पहचान उक्त गांव निवासी धीरज महतो की लगभग 32 वर्षीया पत्नी प्रियंका कुमारी के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही भगवानपुर की पुलिस घटनास्थल पर गई तथा शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु बेगूसराय भेज दिया है। उक्त मामले में गांव में जितनी मुंह उतनी बातें हो रही है।

- Sponsored Ads-

कोई कहता है कि इसे ज़हर देकर मारा गया है तो कोई कहता है कि इसे पीट पीट कर मार डाला गया है लेकिन सच्चाई क्या है वह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। फिलहाल मृतिका की सास घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है। घटना बीती रात की बताईं जा रही है। मृतिका को चार छोटे छोटे बच्चे हैं जिसमें दो पुत्र व दो पुत्रियां है।

धीरज का छोटा भाई छोटा अभी अविवाहित है तथा वह प्रदेश में रहकर मजदूरी करता है, अभी भी वह बाहर ही है ।धीरज के पिता तीन भाई थे और सभी एफसीआई में काम करते थे अब वे सभी अवकाश प्राप्त कर चुके हैं। ग्रामीणों के अनुसार मृतिका के मैके से उसकी मां पिताजी सहित अन्य लोग बीती रात दो बजे ही अकहा गांव पहुंच गये थे और सभी लोग शव के साथ सदर अस्पताल चले गए थे।

Share This Article