खगड़िया:चौथम में डूबने से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत, शव दो दिन बाद हुई बरामद

DNB Bharat Desk

खगड़िया जिले के चौथम थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है आपको बता दे की नीरपुर पंचायत के जमुआ गांव निवासी बद्री सिंह की डूबने से मौत हो गई। गुरुवार की शाम को वह पिपरा बाजार गए थे वापसी के दौरान सौच के लिए गया उनका पैर फिसलने से वह गड्ढे में गिर गए परिजन दो दिनों से उनकी तलाश कर रहे थे।

- Sponsored Ads-

खगड़िया:चौथम में डूबने से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत, शव दो दिन बाद हुई बरामद 2जो आज शनिवार की सुबह उनका शव मिलने की सूचना मिली सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण की भीड़ मौके पर जुट गए । स्थानीय लोगों ने चौथम पुलिस को घटना की जानकारी दी चौथम थाना अध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुटी हुई है मृत के परिवार में पत्नी और छह पुत्र है परिवार का रो रोकर बुरा हाल है ।

Share This Article