डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर में एक किशोर का शव झाड़ी से बरामद हुआ । जिसकी पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के धुरलख वार्ड नंबर 31 निवासी मोहम्मद मुस्तकीम के 12 बर्षीय पुत्र मोहम्मद सैफ के रूप में की गई है ।बताया जाता है कि घर से वह खेलने के लिए कहकर निकला था ।

काफी देर होने के बाद जब किशोर घर नही पहुंचा तो उसके परिजनों ने ढूंढना शुरू किया लेकिन वो नही मिला ।आज सुबह परिजनों को वंहा के स्थानीय लोगो के द्वारा सूचना दी गई की एक किशोर का शव एक गड्ढा के पास झाड़ी में पड़ा हुआ है ।सूचना पर पहुंचे तो शव की पहचान की गई ।वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज आगे की कार्यवाई में जुट गई है ।
मृतक के पिता का बताना है कि कल शाम से ही वह घर से खेलने के लिए निकला था ।लेकिन लौटकर नहीं आया काफी खोजबीन की गई लेकिन सुबह चार बजे मालूम चला कि गंगापुर में उसका शव पड़ा हुआ है । मुझे लगता है कि इसकी हत्या जमीनी विवाद के कारण किया गया है क्योंकि पड़ोसी से 12 कट्टे जमीन को लेकर आठ वर्ष से विबाद चल रहा है । सातवीं कक्षा में गांव में ही उत्क्रमित मध्य विधालय धूर्लख में पढ़ाई करता था ।
इस संबंध में मुसरीघरारी थाना के एसआई रंगीला शाह का बताना है कि पुलिस को सुबह में एक शव मिलने की सूचना मिली थी। घटनास्थल पर पुलिस पहुंची जहां एक गड्ढे के पास झाड़ी से शव को बरामद किया है ।शव को देखने से प्रतीत होता है कि उसे डुबोकर हत्या की गई है हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या के कारणों का पता चल जाएगा ।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट