बेगूसराय में नागरक्षक नाम से मशहूर आईआईटी के युवक की नागपंचमी के दिन सांप काटने से हुई मौत 

DNB Bharat Desk

सांपो को नई जिंदगी देने और सांपो के डंक से लोगो को बचाने का काम करने वाले आईटीआई पास एक युवक क़ी दर्दनाक मौत  नागपंचमी के दिन सांप काटने से हो गई। इस घटना से ना सिर्फ परिवार बल्कि बिषैले सांपो से लोगो को बचाने वाले लोगो मे मातम पसर गया है। जिला मे नागराज रक्षक के रूप मे मशहूर इस युवक को सांपो क़ी सुरक्षा और उसके डंक से लोगो को बचाने का शौख था। 

- Sponsored Ads-

बताया जाता है क़ी आज भी मृतक  द्वारा पकडे गए बीस से अधिक सांप युवक के पास मौजूद है। सांप काटने क़ी यह घटना उस बक्त घटी जब नागपंचमी के दिन मृतक पकडे गए सांपो के साथ खेल रहा था। तभी एक बिषैले सांप ने उसे काट लिया और उसकी मौत हो गई। घटना डंडारी थाना क्षेत्र के हरदिया गावं क़ी है।मृतक क़ी पहचान डंडारी थाना क्षेत्र के हरदिया गावं के रहने वाले राकेश भगत के रूप मे हुई है। 

बेगूसराय में नागरक्षक नाम से मशहूर आईआईटी के युवक की नागपंचमी के दिन सांप काटने से हुई मौत  2बताते चले क़ी  राकेश भगत इलाके मे ‘नागराज’ रक्षक के नाम से मशहूर था। राकेश आई टीआई पास कर एक अच्छी नौकरी का चाहत रखता था पर एक दिन उसके जिंदगी मे ऐसा मोड़ आया क़ी वो सांपो का रक्षक बन गया और दूर दराज इलाके मे जहरीले सांपो को पकड़ कर उसे जंगल मे छोड़ ने का काम मे जुट गया। बताया जाता है क़ी जंगल मे छोड़ने से पहले वो सांपो को दूध पिलाता और उसे अपने पास रखता। आज क़ी तारीख मे उसके द्वारा पकडे गए बीस से अधिक सांप उसके द्वारा पाल कर रखे गए है। 

 पाले हुए हैं. बेगूसराय के एक छोटे से गांव का लड़का राकेश भगत पिछले पांच छह सालो से इस काम मे लगा हुआ था और कम समय मे ही वो लोगो के बीच एक जाना पहचाना चेहरा बन गया था। जहाँ भी सांप होने क़ी सुचना मिलता वो वहां अपने पैसे से भागा भागा पहुंच जाता। बाद मे वो इस काम मे इतना रम गया क़ी इलाके के लोग उसे ‘नागराज’ रक्षक कहने लगे थे। वर्षो से सांपो के साथ खेलने और उसे पकड़ने वाले राकेश क़ी नागपंचमी के दिन है सांप काटने से मौत लोगो के बीच चर्चा का बिषय बना हुआ है। परिवार के लोग बताते है उसके गाँव मे नागपंचमी के दिन गावं मे बने भगबती स्थान मे सांप क़ी पूजा अर्चना होती है और इस दिन सांप को पकड़ने और उसके साथ खेलने आदी का काम किया जाता था।

 बेगूसराय में नागरक्षक नाम से मशहूर आईआईटी के युवक की नागपंचमी के दिन सांप काटने से हुई मौत  3इसी क्रम मे आज सांप ने राकेश को काट लिया। जिसका पता उन लोगो को तब हुआ जब राकेश क़ी तबीयत बहुत बिगड़ गया। मृतक राकेश के साढ़ू ने बताया क़ी जानकारी के बाद उसका गावं मे ही झाडफूक कराया गया। सुधार नहीं होने पर उसे बलिया अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। वहां के डॉक्टरो ने हालत गंभीर देखते हुए बेगूसराय  सदर अस्पताल रेफर कर दिया। यहाँ पहुंचने का बाद डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही इस संबंध मे मृतक राकेश के चाचा बिजय कुमार ने बताया क़ी पिछले पांच छह साल से राकेश सांप पकड़ने का काम करता था उसके पास आज भी पकड़ा गया बीस सांप मौजूद है।

Share This Article