मामला बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा स्थित मध्य विद्यालय चिड़िया टोल की है।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में एक दर्दनाक हादसा हुआ है जहां खेलने के दौरान शौचालय की टंकी में गिरने से 8 वर्षीय मासूम बच्चे की दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई है। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पूरा मामला बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा स्थित मध्य विद्यालय चिड़िया टोल की है। मृतक युवक की पहचान बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा चिड़िया टोल के रहने वाले अजय राय का 8 वर्षीय पुत्र धर्मवीर कुमार के रूप में की गई है।
घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि बच्चे धर्मवीर कुमार आज होली खेलने के लिए मध्य विद्यालय चिड़िया टोल के स्कूल में गया था। उन्होंने बताया है कि पहले से ही शौचालय की टंकी खुला हुआ था खेलने के दौरान ही धर्मवीर कुमार शौचालय की टंकी में गिर गया। उन्होंने बताया है कि काफी खोजबीन किया। लेकिन कोई आता पता नहीं चल सका। काफी खोजबीन के बाद पता चला कि स्कूल में बने शौचालय की टंकी में धर्मवीर गिर गया है। परिजनों बताया है कि जब तक उसे शौचालय की टंकी से निकाला तब तक में उसका दम घुटने से बच्चे की मौत हो चुका था।
परिजनों ने स्कूल के प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि कई बार स्कूल के प्रिंसिपल को बोला गया था कि यहां बच्चे काफी इस स्कूल में खेलते हैं। और शौचालय का टंकी खुला हुआ है। शौचालय की टंकी को बंद किया जाए। लेकिन इसके बावजूद भी स्कूल के प्रिंसिपल के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया। जिसके कारण से आज मासूम बच्चों के शौचालय के टंकी में गिरने के दौरान दम घुटने से मौत हो गई है। फिलहाल इस मौत की सूचना परिजनों के द्वारा बछवाड़ा थाना पुलिस को दी है। मौके पर बछवाड़ा थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता मनोज कुमार राहुल की रिपोर्ट