मामला मंझौल थाना क्षेत्र के जयमंगलागढ़ के समीप की है।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में सड़क किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पूरा मामला मंझौल थाना क्षेत्र के जयमंगलागढ़ के समीप की है। मृतक का पहनावा देख ऐसा लगता है कि होली के दिन से ही वह घर से निकला हो ।इसके बाद वह लौट कर वापस न जा सका। फिलहाल पुलिस उसकी शिनाख्त करने में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि लोगों ने सड़क किनारे अज्ञात व्यक्ति का शव देखा। तभी इसकी सूचना मंझौल थाना पुलिस को दी। घटना सूचना मिलते ही मंझौल थाने के पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। शव लगभग 50 वर्षीय पुरुष का है। मंझौल थाना की पुलिस फिलहाल उसकी शिनाख्त करने में जुटी है।
फिलहाल मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है। उसके बदन पर होली खेला हुआ कुर्ता है। शव को पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।फिलहाल, मंझौल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। मंझौल पुलिस का कहना है कि हादसा या हत्या, यह पहचान होने और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा।
डीएनबी भारत डेस्क