मंत्री जयंत शर्मा विधायक प्रेम मुखिया रहे मौजूद, विपक्ष पर जमकर बरसे, 225 सीटों का लक्ष्य लेकर मैदान में एनडीए
डीएनबी भारत डेस्क
हिलसा विधानसभा क्षेत्र के बापू हाई स्कूल मैदान में 2025 फिर से नीतीश के विज़न को लेकर एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, हिलसा विधायक प्रेम मुखिया समेत एनडीए घटक दलों के सभी जिलाध्यक्ष मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला।

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव आज तक अपने बलबूते बिहार की राजनीति में कुछ हासिल नहीं कर पाए हैं। वे केवल गठबंधन की बदौलत उपमुख्यमंत्री बने थे, इसलिए बिहार में उनका कोई ठोस जनाधार नहीं है। जयंत राज ने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव की राजनीति और उनकी संस्कृति से आने वाले समय में जनता खुद सबक सिखा देगी। मंत्री ने आगे कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में एनडीए की सीटें कुछ कम जरूर रहीं, लेकिन इस बार जनता का लक्ष्य 225 सीटें जिताने का है।

चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा जैसे नेताओं के एनडीए गठबंधन में शामिल होने से एनडीए और मज़बूत हुआ है। मंत्री ने दावा किया कि इस बार महागठबंधन मात्र 30 से 40 सीटों पर सिमट कर रह जाएगा।इसी दौरान प्रशांत किशोर पर भी मंत्री ने चुटकी ली। उन्होंने कहा कि जब प्रशांत किशोर नीतीश कुमार के साथ थे, तब उनकी तारीफ करते नहीं थकते थे, लेकिन आज विपक्ष में रहकर वे केवल अपनी भूमिका निभा रहे हैं।
डीएनबी भारत डेस्क