फसल क्षति अनुदान से पीड़ित लाभुक कोई वंचित नहीं रहे -शंभू कुमार सिंह

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

बरौनी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित कारगिल शाहिद नीरज स्मृति सभागार भवन में गुरुवार को प्रखण्ड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष शंभू कुमार सिंह ने किया। संचालन बरौनी बीडीओ ने किया। बैठक में मुख्य रूप से बाढ़ एवं वर्षा जल प्रपात से प्रभावित एवं क्षति का आंकलन कर पीड़ित हर लाभुक को दें। 

इससे कोई पीड़ित किसान वंचित नहीं रहे। इसकी शतप्रतिशत गारंटी हो। वहीं इस दौरान राज्य सरकार द्वारा भूमि एवं राजस्व विभाग में बड़ी संख्या में जमाबंदी मालिक को कागजात दिया जा रहा है जिसमें भी कोई भी जमाबंदी मालिक वंचित नहीं रहे। हरघर हर जमाबंदीदार को कागजात दिया जाए। वहीं हाल में बढ़ रही सड़क हादसा को देखते हुए बरौनी प्रखण्ड मुख्यालय मोती चौक एनएच 28 पर एवं बरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ही एनएच 28 पर पटेल चौक पर एक एक गोलम्बर का निर्माण अतिशीघ्र कराई जाए। 

फसल क्षति अनुदान से पीड़ित लाभुक कोई वंचित नहीं रहे -शंभू कुमार सिंह 2जिसके लिए जिला परिवहन विभाग एवं जिला पदाधिकारी के माध्यम से एनएचआई को आदेशित किया जाए। वहीं स्वयं के घर में संचालित आंगनवाड़ी केंद्र को सरकारी भवनों अथवा किराए के भवनों में संचालित कराया जाए। नलजल योजना में वंचित रहे वार्डो में नलजल का कार्य में प्रगति लाया जाया। वहीं सदस्य ने कहा कि सहुरी पंचायत में वार्ड नंबर -08 स्थित अनिल पासवान घर से जगदेव साह घर तक होने वाले सड़क निर्माण कार्य में 4 लाख रुपए की निकासी कर अबतक धरातल पर एक ईंट तक नहीं लगाई गई है। 

फसल क्षति अनुदान से पीड़ित लाभुक कोई वंचित नहीं रहे -शंभू कुमार सिंह 3जिसकी भी जांच कर कार्य शुरू कराया जाय। वहीं वार्ड नंबर – 10 स्थित मध्य विद्यालय फुलकारी मुबारकपुर में चहारदीवारी निर्माण कार्य नहीं होने के कारण आसपास के स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। जिसे तत्काल प्रभाव से अंचल स्तर से पैमाईश कराकर अतिक्रमण मुक्त कराया जाय । मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने अपने स्तर से कार्यादेश देने की बात कही। 

फसल क्षति अनुदान से पीड़ित लाभुक कोई वंचित नहीं रहे -शंभू कुमार सिंह 4मौके पर सीओ बरौनी सूरज कांत, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बरौनी डा मनोज कुमार, बीपीआरओ रिमझिम गुड़िया,आरओ राम विनोद ठाकुर, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी बरौनी आयुष सिंह, सीडीपीओ प्रीति कुमारी, मनरेगा बरौनी मुकेश, प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार, पंकज कुमार, 

कनीय अभियंता , उपाध्यक्ष यशस्वी कुमार, सदस्य सुरेन्द्र सिंह, प्रेमप्रकाश शर्मा, ओमप्रकाश गुप्ता, सरोज कुशवाहा, प्रदीप मालाकर, राजकिशोर सिंह, शंकर भगत, मो परवेज़ आलम, मो क़ासिम सहित अन्य उपस्थित थे।

Share This Article