डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के भगवानपुर प्रखंड में एमडीएम, बीआरपी मो.दाऊद आलम की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी प्राइमरी व मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए बीआरपी ने कहा कि नए मेनू के अनुसार 15 फरवरी से एमडीएम संचालित करना सुनिश्चित करें। विद्यालय के जीर्ण शीर्ण रसोईघर की मरम्मति हेतु प्रस्ताव देने को कहा गया।

साथ ही प्रतिदिन ई शिक्षाकोष पर एमडीएम से लाभान्वित होने वाले बच्चों का डाटा इंट्री करने को कहा गया। चटाई क्रय,पोषण वाटिका,वेंडर पेमेंट आदि के बारे में भी चर्चा की गई। बीपीएम विवेक कुमार ने ई शिक्षाकोष पर बच्चों का डाटा सुधार करने व अपार कार्ड का कार्य शीघ्रता से करने का निदेश दिया।
साथ ही एमडीए कार्यक्रम को लेकर हेल्थ मैनेजर आशुतोष गांधी व बीएमसी उदय कवि द्वारा एचएम को प्रशिक्षित किया गया।उन्होंने फाइलेरिया के फैलाव,बचाव व फाइलेरिया रोधी दवा के फायदे के बारे में विस्तार से बताया।मौके पर एचएम अशोक,प्रकाश,विश्वनाथ, अवधेश, मनोज, रामनंदन, रवि प्रकाश,बिंदेश्वरी, शशांक शेखर,श्याम सुंदर,रईस, इम्तेयाज आदि मौजूद थे।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट