एमडीएम को लेकर प्रखंड के विभिन्न विद्यालय के प्रधानाध्यापक की बैठक आयोजित

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिले के भगवानपुर प्रखंड में एमडीएम, बीआरपी मो.दाऊद आलम की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी प्राइमरी व मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए बीआरपी ने कहा कि नए मेनू के अनुसार 15 फरवरी से एमडीएम संचालित करना सुनिश्चित करें। विद्यालय के जीर्ण शीर्ण रसोईघर की मरम्मति हेतु प्रस्ताव देने को कहा गया।

- Sponsored Ads-

साथ ही प्रतिदिन ई शिक्षाकोष पर एमडीएम से लाभान्वित होने वाले बच्चों का डाटा इंट्री करने को कहा गया। चटाई क्रय,पोषण वाटिका,वेंडर पेमेंट आदि के बारे में भी चर्चा की गई। बीपीएम विवेक कुमार ने ई शिक्षाकोष पर बच्चों का डाटा सुधार करने व अपार कार्ड का कार्य शीघ्रता से करने का निदेश दिया।

एमडीएम को लेकर प्रखंड के विभिन्न विद्यालय के प्रधानाध्यापक की बैठक आयोजित 2साथ ही  एमडीए कार्यक्रम को लेकर हेल्थ मैनेजर आशुतोष गांधी व बीएमसी उदय कवि द्वारा एचएम को प्रशिक्षित किया गया।उन्होंने फाइलेरिया के फैलाव,बचाव व फाइलेरिया रोधी दवा के फायदे के बारे में विस्तार से बताया।मौके पर एचएम अशोक,प्रकाश,विश्वनाथ, अवधेश, मनोज, रामनंदन, रवि प्रकाश,बिंदेश्वरी, शशांक शेखर,श्याम सुंदर,रईस, इम्तेयाज आदि मौजूद थे।

Share This Article