समस्तीपुर: योग मानसिक शांति और सामाजिक सदभाव का आधार है – डॉ. तरुण

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर पटेल मैदान में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष समस्तीपुर उत्तरी नीलम सहनी और समस्तीपुर दक्षिणी के शशिधर झा के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर योग शिविर कार्यशाला और जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर: योग मानसिक शांति और सामाजिक सदभाव का आधार है - डॉ. तरुण 2इस अवसर पर मुख्य अतिथि बिहार विधान परिषद सदस्य डॉ. तरुण कुमार चौधरी ने योग पर अपने सन्देश में कहा कि योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य, बल्कि मानसिक शांति और सामाजिक सद्भाव का भी आधार है। डॉ. तरुण ने स्वस्थ जीवन के लिए सभी को योग अपनाने का आग्रह किया।जिलाध्यक्ष नीलम सहनी ने कहा कि योग जीवन का प्रमुख आधार है, आज के भाग दौड़ वाले जिंदगी में योग करने से जीवन में मानसिक शांति मिलती है।

समस्तीपुर: योग मानसिक शांति और सामाजिक सदभाव का आधार है - डॉ. तरुण 3जिलाध्यक्ष शशिधर झा ने कहा कि योग समाज के प्रत्येक तबको को जोड़ती है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के माध्यम से पूरी दुनिया को जोड़ने का काम किया है।योग शिक्षक के रूप में वीरेंद्र कुमार ने योग करायें इस अवसर पर योग करने वाले प्रमुख लोगो मे पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो. विजय शर्मा, वरिष्ठ नेता सतेंद्र सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष ठाकुर उदय शंकर, भाजपा नेता सुनील कुमार गुप्ता मुकेश कुमार सिंह राकेश राज, प्रभात ठाकुर, उमेश कुशवाहा प्रदीप शाह शिवे, कैप्टन कमलेश सहनी, जिला महामंत्री सुनील राय,  जिला उपाध्यक्ष कुमारी मधुमाला, विष्णुदेव कुशवाहा,श्याम पासवान,  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अधिवक्ता सुरेंद्र झा, युवराज, रजनीश राय, सुबोध ठाकुर, अधिवक्ता सुधाकर राव, हरेराम चौधरी,ललित कुमार, दीपक सहनी इत्यादि शामिल रहे।

Share This Article