N D A के सम्भावीत प्रत्याशी तारिक रहमान बॉबी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के उच्च नेतृत्व से ज़ोरदार मांग की
डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर:प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य सह समस्तीपुर विधानसभा के N D A के सम्भावीत प्रत्याशी तारिक रहमान बॉबी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के उच्च नेतृत्व से ज़ोरदार मांग की है कि ज़िला समस्तीपुर की कुल 10 विधानसभा सीटों में से कम से कम एक सीट अल्पसंख्यक समाज के लिए आरक्षित की जाए।

उन्होंने कहा कि समस्तीपुर में अल्पसंख्यक समाज, ख़ास तौर पर मुस्लिम समुदाय की आबादी काफ़ी अहम है और हर चुनाव में उनका समर्थन निर्णायक साबित होता है। इसके बावजूद विधानसभा में उन्हें वह हिस्सा नहीं मिल पाया, जिसके वे वास्तविक हक़दार हैं। उन्होंने कहा कि अगर जदयू सामाजिक न्याय और सभी तबकों की समान तरक़्क़ी पर विश्वास करती है तो इस बार टिकट बंटवारे में अल्पसंख्यक समाज के साथ न्याय करना ज़रूरी है।

एक सीट अल्पसंख्यक समाज के लिए आरक्षित किए जाने से पार्टी और अल्पसंख्यक समाज के बीच विश्वास का रिश्ता और भी मज़बूत होगा और यह कदम जदयू के चुनावी हित में भी साबित होगा। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों ने हमेशा जदयू पर भरोसा किया है और हर मौक़े पर पार्टी को मज़बूत किया है, अब समय आ गया है कि पार्टी भी उनके भरोसे का सम्मान करे।
तारिक रहमान बॉबी ने उम्मीद जताई है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इस मांग पर तुरंत गंभीरता से विचार करेगा और अल्पसंख्यक समाज को उचित प्रतिनिधित्व देकर सामाजिक न्याय के स्तंभ को और मज़बूत करेगा।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट