समस्तीपुर जनसुराज के जिला सचिव ने संगठन से सदस्यता वापस कर दिया इस्तीफा, प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर: जनसुराज के स्थानीय जिला सचिव सह स्टेट वर्किंग कमेटी के सदस्य जमशेद आदिल उर्फ सोनू ने संगठन की सदस्यता वापस ले लिया. वहीं अपने पद से भी इस्तिफा दे दिया. उन्होंने गुरूवार को मथुरापुर स्थित अपने आवास पर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उक्त आशय की जानकारी दी. कहा कि वैचारिक भिन्नता होने के कारण संगठन से सदस्यता वापस लेना पडा.

- Sponsored Ads-

उन्होने कहा जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर सत्ता परिवर्तन की बात नहीं व्यवस्था परिवर्तन की बात करते थे. पिछले 15 साल से जो बिहार में एनडीए और नीतिश कुमार की सरकार चल रही थी. उसको बदलने की बात करते थे. वह एक तरफ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की विचारधारा पर चलने की बात करते हैं और दूसरी तरफ गांघी विरोधी विचारधारा के व्यक्ति को संगठन से जोड़ रहे है. हालही में तथाकथित पत्रकार व यूट्यूब मनीष कुमार को संगठन में शामिल किया. जो गांधी के विचारधारा के खिलाफ है. उसकी एक विवादास्पद वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

समस्तीपुर जनसुराज के जिला सचिव ने संगठन से सदस्यता वापस कर दिया इस्तीफा, प्रेस वार्ता कर दी जानकारी 2जिसमें वह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मौत पर जश्न मनाकर उनका अपमान कर रहा है. ऐसी परिस्थित में संगठन में शामिल रहने का कोई औचित्य नहीं है. गांघी विरोधी विचारधारा के व्यक्ति को संगठन से जोड़कर प्रशांत किशोर ने कार्यकर्ताओं के साथ छलावा किया है. इससे स्थानीय कार्यकर्ता आहत हैं और संगठन की सदस्यता वापस लेने का फैसला लिया है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रशांत किशोर अल्पसंख्यक का विश्वास जीतने के लिए ढोंग कर रहे हैं.

Share This Article