डीएनबी भारत डेस्क
22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पूर्व बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने खुलकर प्रेस के सम्मुख अपनी बातों को रखा । केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बेगूसराय जिले को बहुत बड़ी सौगात दी जा रही है जिसमें की ओंटा से सिमरिया तक नव निर्मित सिक्स लेन पुल का लोकार्पण किया जाएगा।

उन्होंने लोगों से अपील की है की गया जी से इस पुल का लोकार्पण करने के बाद प्रधानमंत्री सिमरिया आएंगे जहां वह सिमरिया तीर्थ स्थल का जायजा लेंगे अतः बड़ी संख्या में लोग जमा होकर उन्हें आशीर्वाद देने का काम करें जिससे कि उनका मनोबल बढ़ा रहे और आगे भी वह देश के लिए काम करते रहें। दूसरी ओर उन्होंने कम्युनिस्ट पर जमकर अपनी भड़ास निकाली तथा कहा कि कम्युनिस्ट बेगूसराय के विकास की धारा को अवरुद्ध करने का काम किया एवं जितने भी कल कारखाने थे कम्युनिस्ट की ओछी राजनीति की वजह से वह बंद होने की कगार पहुंच गया लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें पुनर्जीवित किया ।
इतना ही नहीं बेगूसराय में फर्टिलाइजर का नवीनीकरण रिफाइनरी का विस्तार के साथ-साथ कई काम केंद्र सरकार के द्वारा दिए गए। आगे उन्होंने बताया कि लोगों के मांग के बाद मटिहानी साम्हो पुल की स्वीकृति हुई थी । लेकिन बाद में इसे और बड़ा स्वरूप देते हुए रक्सौल से हल्दिया एक्सप्रेस के रूप में परिवर्तित किया गया। जो जल्द ही पटल पर दिखने लगेगा और इसके लिए अग्रिम तैयारी शुरू कर दी गई है । गौरतलब है कि सिक्स लेन पुल के लोकार्पण को लेकर लोगों में भी खुशी है वही एनडीए के नेताओं के द्वारा लगातार लोगों से सिमरिया पहुंचने की अपील की जा रही है।
डीएनबी भारत डेस्क