7 सीटों पर 68 उम्मीदवार चुनावी मैदान में बीस हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी चुनाव ड्यूटी मे लगे
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा जिले में मंगलवार शाम 6 बजे से प्रचार-प्रसार थम गया है। 6 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए अब 22 लाख से अधिक मतदाता तय करेंगे कि सत्ता की चाबी किसे मिलेगी। जिले की सात विधानसभा सीटों नालंदा, हरनौत, बिहारशरीफ, हिलसा, इस्लामपुर, अस्थावां और राजगीर पर कुल 68 प्रत्याशी मैदान में हैं।

डीएम कुंदन कुमार और एसपी भारत सोनी ने बताया कि जिले में 22,04,867 मतदाता पंजीकृत हैं, जिसमें 1181613 पुरुष 10610200 महिलाएं और 54 थर्ड जेंडर मतदाता है. 19,594 वरिष्ठ नागरिक और 20,617 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। प्रशासन ने हर बूथ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं, वहीं आदर्श, पिंक और पीडब्ल्यूडी फ्रेंडली बूथ भी बनाए गए हैं।अब किसी भी दल या प्रत्याशी को रोडशो, सभा या सोशल मीडिया प्रचार की अनुमति नहीं है।
6 नवंबर को हर प्रत्याशी केवल तीन वाहनों का ही उपयोग कर सकेगा। प्रशासन का दावा है कि सभी मतदान केंद्र “तैयार टू पोल” स्थिति में हैं और जिले में मतदान शांतिपूर्ण कराने की पूरी तैयारी है। इस चुनावी प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए 20000 से अधिक सुरक्षा कर्मियों को लगाया गया है.
डीएनबी भारत डेस्क