समस्तीपुर: अपराधियों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर एक बुजुर्ग महिला की लूटपाट के बाद बेरहमी से किया हत्या, इलाके में फैली सनसनी

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर जिले में अपराधियों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर एक बुजुर्ग महिला की लूट के बाद बेरहमी से हत्या कर दी। यह सनसनीखेज वारदात मथुरापुर थाना क्षेत्र के बाजार समिति के पास उस समय हुई, जब महिला का पति घर से बाहर किसी व्यापारी से पैसे की वसूली के लिए गया हुआ था। मृतका की पहचान 65 वर्षीय तूफा विश्वास के रूप में हुई है, जो पश्चिम बंगाल के नदिया जिले की रहने वाली थीं।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर: अपराधियों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर एक बुजुर्ग महिला की लूटपाट के बाद बेरहमी से किया हत्या, इलाके में फैली सनसनी 2वह अपने पति विमल विश्वास के साथ पिछले 15 वर्षों से समस्तीपुर के बाजार समिति क्षेत्र में रह रही थीं।घटना की जानकारी के अनुसार, शनिवार को विमल विश्वास जब नहा-धोकर घर से निकले, उसी दौरान अपराधियों ने घर में घुसकर उनकी पत्नी तूफा विश्वास को निशाना बनाया। लूटपाट के बाद महिला के सिर पर लोहे की रॉड से वार कर उसकी हत्या कर दी गई। पति के लौटने पर घर के अंदर पत्नी की लाश खून से लथपथ हालत में पड़ी मिली। उन्होंने बताया कि घर में लगभग 6 लाख रुपये नकद रखे हुए थे, जो अब गायब हैं।

समस्तीपुर: अपराधियों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर एक बुजुर्ग महिला की लूटपाट के बाद बेरहमी से किया हत्या, इलाके में फैली सनसनी 3पुलिस को मौके से एक लोहे की रॉड भी बरामद हुई है, जिससे हत्या की गई प्रतीत हो रही है।चौंकाने वाली बात यह है कि यह पूरी वारदात थाने से महज 20 मीटर की दूरी पर अंजाम दी गई। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। प्रथम दृष्टया मामला लूटपाट के दौरान हत्या का बताया जा रहा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया

Share This Article