मथुरापुर थाना क्षेत्र के बाजार समिति के पास की घटना, महिला का पति घर से बाहर किसी व्यापारी से पैसे की वसूली के लिए गया हुआ था
डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर जिले में अपराधियों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर एक बुजुर्ग महिला की लूट के बाद बेरहमी से हत्या कर दी। यह सनसनीखेज वारदात मथुरापुर थाना क्षेत्र के बाजार समिति के पास उस समय हुई, जब महिला का पति घर से बाहर किसी व्यापारी से पैसे की वसूली के लिए गया हुआ था। मृतका की पहचान 65 वर्षीय तूफा विश्वास के रूप में हुई है, जो पश्चिम बंगाल के नदिया जिले की रहने वाली थीं।

वह अपने पति विमल विश्वास के साथ पिछले 15 वर्षों से समस्तीपुर के बाजार समिति क्षेत्र में रह रही थीं।घटना की जानकारी के अनुसार, शनिवार को विमल विश्वास जब नहा-धोकर घर से निकले, उसी दौरान अपराधियों ने घर में घुसकर उनकी पत्नी तूफा विश्वास को निशाना बनाया। लूटपाट के बाद महिला के सिर पर लोहे की रॉड से वार कर उसकी हत्या कर दी गई। पति के लौटने पर घर के अंदर पत्नी की लाश खून से लथपथ हालत में पड़ी मिली। उन्होंने बताया कि घर में लगभग 6 लाख रुपये नकद रखे हुए थे, जो अब गायब हैं।
पुलिस को मौके से एक लोहे की रॉड भी बरामद हुई है, जिससे हत्या की गई प्रतीत हो रही है।चौंकाने वाली बात यह है कि यह पूरी वारदात थाने से महज 20 मीटर की दूरी पर अंजाम दी गई। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। प्रथम दृष्टया मामला लूटपाट के दौरान हत्या का बताया जा रहा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम