अपराधी के पास पुलिस ने एक देशी कट्टा और गोली किया बरामद
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय के तेघरा न्यायालय परिसर मे एक बड़ी बारदात उस वक्त होने से बच गई। जब किसी कैदी की हत्या की मंशा से अपराधी हथियार लेकर न्यायालय परिसर पहुंचे थे। पर पुलिस की तत्परता से अपराधियों की यह मंशा नाकाम हो गई। गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस की इस कारवाई मे पुलिस ने दो अपराधियों को धर दबोचा। जिसके पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा और गोली बरामद किया हैं।
घटना के सामने आने के बाद काफी देर तक न्यायालय परिसर मे अफरा तफरी का माहौल बना रहा और लोगो की भाड़ी भीड़ न्यायालय परिसर मे जमा हो गई। बताते चले की सोमवार को तेघरा न्यायालय परिसर मे सामान्य दिनों की तरह काम काज चल रहा था। वकील अपने दिनचर्या मे लगे हुए थे वही कोर्ट मे हाजिर होने के लिए कैदी भी कैदी वाहन से आ जा रहे थे। पूरा न्यायालय परिसर लोगो से भरा पड़ा था।
तभी मौके पर मौजूद पुलिस ने संदिग्ध अवस्था मे दो लोगो को देखा। शक होते ही पुलिस ने दोनों संदिग्धो पर नजर बनाये रखा। जब पुलिस का शक यकीन मे बदल गया की दोनों अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं। उसके पहले ही पुलिस ने दोनों को धर दबोचा और उसकी तलाशी लेने पर पुलिस ने एक अपराधी के पास एक देशी कट्टा और गोली बरामद किया। इस बात की खबर देखते ही देखते पुरे न्यायालय परिसर मे जंगल में आग की तरफ फैल गई।
और लोग भागे भागे मौके पर पहुंचे। जिसको लेकर काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल बन गया। लोगो के बीच यह चर्चा बनी रही की अपराधी किसी कैदी की हत्या की फिराक मे न्यायालय परिसर मे जमा हुए थे। वही लोग बेगूसराय मे दिनदहाड़े अपराधियों के बढ़ते मनोबल की चर्चा करते हुए देखे गए। इस घटना के संबंध में तेघड़ा के डीएसपी डॉ रविंद्र मोहन प्रसाद ने बताया कि तेघड़ा न्यायालय परिसर में दो संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया है।
जिनके पास से देसी कट्टा बरामद हुआ है। पकड़े गए लोगों में तेघरा थाना क्षेत्र के मरसैती गावं के रहने वाले धनंजय कुमार और दनियालपूर गाव के रहने वाले सूरज कुमार के रूप मे हुई हैं। पूछे जाने पर डीएसपी ने बताया को पकड़े गए दोनों अपराधियों की न्यायालय परिसर मे कट्टा लेकर आने की क्या मंशा थी। इस संबंध मे पूछताछ जारी हैं। साथ ही दोनों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा हैं।
डीएनबी भारत डेस्क