बरियारपुर पश्चिमी बुढ़ी गंडक नदी के बांध पर हुई वारदात
डीएनबी भारत डेस्क
खोदावंदपुर उधर चुकता नहीं करने पर बदमाशों ने एक अधेर पुरुष को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया । घटना सोमवार को बरियारपुर पश्चिमी पंचायत स्थित बुढ़ी गंडक बांध की है। जख्मी व्यक्ति बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड एक निवासी मोहम्मद इरशाद का 50 वर्षीय पुत्र मोहम्मद नईम है । घटना की जानकारी जख्मी द्वारा स्थानीय पुलिस को दिया गया है।
जख्मी ने पुलिस को बताया कि सोमवार दोपहर जगह बूढ़ी गंडक पर घूम रहा था तभी समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना अंतर्गत माधोपुर गांव निवासी दीपक कुमार अपने दो अन्य साथियों के साथ आया और गाली देते हुए उसने बोला कि तुम जो मुर्गी लिया था उसका पैसाअभी तक नहीं दिया। तत्काल पैसा देने से हमने समर्थता जताया और बताया कि एक-दो दिन में व्यवस्था कर आपका उधार चुकता कर दूं गा ।
इतना कहते ही दीपक औरके दोनों साथियों ने हमारे साथ मारपीट करने लगा। जिससे हमारा एक दांत टूट गया । हमें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।हमारा चिकित्सा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदाबंदपुर में किया जा रहा है ।घटना की सूचना पुलिस को दिया गया है। थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले का तहकीकात कर रही है जांचोपरांत आवश्यक करवाई किया जाएगा।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट