नालंदा: मामूली विवाद को लेकर दिनदहाड़े बदमाशों ने किया घर पर चढ़कर गोलीबारी,विरोध करने पर घर पिता पुत्र समेत चार लोगों के साथ किया मारपीट

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

नालंदा जिले में अपराधी एक बार फिर से बेखौफ दिखाई दे रहे हैं। तभी तो महज 24 घंटे के अंदर जिले में दो गोलीबारी घटना घट चुकी है। ताजा मामला दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के पुलपर की है जहां 12 की संख्या में हथियार से लैस हमलावरों ने व्यवसाई के घर पर चढ़कर ताबड़तोड़ राउंड फायरिंग की।

नालंदा: मामूली विवाद को लेकर दिनदहाड़े बदमाशों ने किया घर पर चढ़कर गोलीबारी,विरोध करने पर घर पिता पुत्र समेत चार लोगों के साथ किया मारपीट 2गोलियों की आवाज को सुनकर वहां पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। हमलावरों ने घर के अंदर घुसकर पिता पुत्र समेत चार लोगों के साथ मारपीट की। जख्मी रामवृक्ष प्रसाद ने बताया कि एक दिन पूर्व दीपनगर पुलपर मामूली सी सड़क हादसे को लेकर विवाद हुआ था और इसी विवाद को लेकर बदमाशों ने गोली मारने की धमकी दी थी।

नालंदा: मामूली विवाद को लेकर दिनदहाड़े बदमाशों ने किया घर पर चढ़कर गोलीबारी,विरोध करने पर घर पिता पुत्र समेत चार लोगों के साथ किया मारपीट 3जिसके महक कुछ ही घंटे के बाद 12 की संख्या में हमलावरों ने घर पर चढ़कर मारपीट और गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। हालांकि घटना की पूरी वाक्या वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुड़ गई है। वही इस घटना के बाद पूरा परिवार काफी सहम हुआ है।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article