सीसीटीवी में कैद की घटना, दीपनगर थाना क्षेत्र के पुलपर की घटना
डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा जिले में अपराधी एक बार फिर से बेखौफ दिखाई दे रहे हैं। तभी तो महज 24 घंटे के अंदर जिले में दो गोलीबारी घटना घट चुकी है। ताजा मामला दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के पुलपर की है जहां 12 की संख्या में हथियार से लैस हमलावरों ने व्यवसाई के घर पर चढ़कर ताबड़तोड़ राउंड फायरिंग की।
गोलियों की आवाज को सुनकर वहां पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। हमलावरों ने घर के अंदर घुसकर पिता पुत्र समेत चार लोगों के साथ मारपीट की। जख्मी रामवृक्ष प्रसाद ने बताया कि एक दिन पूर्व दीपनगर पुलपर मामूली सी सड़क हादसे को लेकर विवाद हुआ था और इसी विवाद को लेकर बदमाशों ने गोली मारने की धमकी दी थी।
जिसके महक कुछ ही घंटे के बाद 12 की संख्या में हमलावरों ने घर पर चढ़कर मारपीट और गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। हालांकि घटना की पूरी वाक्या वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुड़ गई है। वही इस घटना के बाद पूरा परिवार काफी सहम हुआ है।
डीएनबी भारत डेस्क