घटना तेघरा थाना क्षेत्र हरीहरपुर वार्ड नंबर छह की है।
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में सांप काटने से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है इसी कड़ी मे एक बार फिर जहरीले सांप के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। खास बात यह है कि मृतक के परिजनों ने इलाज के बदले मृतक को झाड़ फूंक मे काफी बक्त जाया कर दिया। घटना तेघरा थाना क्षेत्र हरीहरपुर वार्ड नंबर छह की है।
मृतक की पहचान तेघरा थाना क्षेत्र हरीहरपुर वार्ड नंबर छह के रहने वाले रामसजन पासवान के लगभग पचपन वर्षीय पुत्र रामा कांत पासवान के रूप मे हुई है।घटना के संबंध मे मृतक के भाई ने बताया की बीती रात जब उसका भाई जब बांध के रास्ते डेरा पर लौट रहा था इसी क्रम मे जहरीले सांप ने उसकी भाई की डस लिया। इसकी सुचना उनको चार बजे सुबह दी गई। भाई ने बताया की उनका भाई मजदूरी का काम किया करता है परिवार के लोगो को सुबह चार बजे भाई के हालत खराब होने की सुचना परिवार को दी।
इस दौरान परिबार के लोगो ने यह भी बताया की इलाज के लिए पैसा नहीं है इस लिए इलाज कराने नहीं जा पाए। सुचना के बाद वो दौरे दौरे मौके पर पहुंचे और अपने भाई को गावं के ही एक मंदिर मे लगभग आधे घंटे तक झाड फूंक करवाया पर भाई की हालत ठीक होने के बिगड़ गई। बाद मे उसकी मौत हो गई। बताते चले की बेगूसराय मे सांप काटने के बाद लोग इलाज की जगह झाड़ फूंक के चक्कर में काफी वक्त जाया कर देते हैं।
जिससे मरीज की हालत बिगड़ती जाती है और बाद मे उसकी मौत ही जाती है। अधिकतर मामलो मे इस तरह की घटना देखने की मिल रही है। इस लिए जरुरी है की सरकार लोगो के बीच जागरूकता फैलाये और सरकारी सुबिधा की जानकारी गाँव गाँव तक फैलाये।
डीएनबी भारत डेस्क