डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां पति द्वारा शिवलिंग दर्शन कराने में देरी से नाराज़ पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।घटना मंसूरचक थाना क्षेत्र के तेमुहा गांव की है।

मृत महिला की पहचान तेमुहा गांव निवासी चंदन शर्मा की पत्नी नीतू महतो के रूप में हुई है।मामले को लेकर मृतका के पति चंदन शर्मा ने बताया कि करीब तीन साल पहले उन्होंने नीतू महतो से प्रेम विवाह किया था। शुरुआती तीन साल तक सब कुछ सामान्य रहा। इसके बाद वे एक निजी कंपनी में नौकरी करने लगे और फिलहाल मोतिहारी में कार्यरत थे।
पति के अनुसार, सोमवार दोपहर करीब 3 बजे नीतू महतो ने फोन कर शिवलिंग दर्शन कराने की बात कही थी। इस पर चंदन शर्मा ने आश्वासन दिया कि आने वाले रविवार को घर आकर उन्हें मोतिहारी ले जाएंगे और दर्शन कराएंगे। लेकिन कुछ ही घंटों बाद उन्हें सूचना मिली कि नीतू महतो ने घर में ही गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
व
हीं गांव में इस बात को लेकर चर्चा का माहौल है कि शिवलिंग दर्शन नहीं कराए जाने से नाराज़ होकर ही महिला ने यह कदम उठाया।फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही मंसूरचक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और आत्महत्या के कारणों की पड़ताल की जा रही है।
डीएनबी भारत डेस्क
