बछवाड़ा में संदिग्ध अवस्था में एक युवक की मौत, पुलिस कर रही है जांच

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चिरंजीवीपुर गांव में मंगलवार को एक युवक की संदिग्धावस्था में मौत हो गया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहरा मच गया और आसपास के लोग जमा होने लगे। मृतक युवक की पहचान स्व वशिष्ठ नारायण सिंह का पुत्र संदीप सिंह के रूप में किया गया। युवक की मौत को लेकर स्थानीय लोग तरह तरह की चर्चा होने लगी।

कुछ लोगों का कहना है कि कुछ दिन पुर्व उक्त व्यक्ति अपनी जमीन बेचा था मंगलावर को फांसी लगाकर मर गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बछवाड़ा थाना पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची बछ्वाड़ा थाना कि पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया। मामले को लेकर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी से मौत के बारे बताया मेरा पति बेगूसराय में रहकर मेडिकल का काम करता है।

बछवाड़ा में संदिग्ध अवस्था में एक युवक की मौत, पुलिस कर रही है जांच 2सोमवार को अपने घर आया और खाना पीना खाकर सो गया। मंगलवार की अहले सुबह अचानक पेट में दर्द हुआ। हमलोग डॉक्टर के यहां ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि युवक की मौत मामले में जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

Share This Article