नगरनौसा थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव में पानी भरी पइन में नहाने के दौरान डूबने से दो बच्चियों की हुई मौत। गांव में पसरा मातम।
अस्थावां थाना क्षेत्र के जिला नदी में नहाने के दौरान डूबने से एक युवती की हुई मौत।, युवती का शव सदरपुर गांव से हुआ बरामद।

डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा के नगरनौसा थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव में पानी भरे पईन में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई। मृतक 10 वर्षीय रिंकी कुमारी (पिता इंदल पासवान) और 10 वर्षीय सुहानी कुमारी (पिता रामबालक राम) बताई जा रही हैं।
जानकारी के मुताबिक, चार बच्चियां नहाने गई थीं, जिनमें से दो बच्चियां नहाने के दौरान गहरे पानी में चली गई जिससे दोनों बच्चियां डूब गईं। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों के शव बाहर निकाले, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना से गांव में मातम छा गया।

नगरनौसा थानाध्यक्ष शशिरंजन मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल भेज दिया है।वही बिंद थाना क्षेत्र के सदरपुर गांव स्थित जिरायन नदी से 14 वर्षीय स्नेहा कुमारी का शव बरामद हुआ।वह स्नान के दौरान जिराइन नदी के गहरे पानी में डूब गई थी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस तरह से नालंदा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई।
डीएनबी भारत डेस्क