नालंदा: अलग-अलग जगहों में नहाने के दौरान तीन बच्चियों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

DNB Bharat Desk

नगरनौसा थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव में पानी भरी पइन में नहाने के दौरान डूबने से दो बच्चियों की हुई मौत। गांव में पसरा मातम।

- Sponsored Ads-

नालंदा के नगरनौसा थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव में पानी भरे पईन में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई। मृतक 10 वर्षीय रिंकी कुमारी (पिता इंदल पासवान) और 10 वर्षीय सुहानी कुमारी (पिता रामबालक राम) बताई जा रही हैं।

 नालंदा: अलग-अलग जगहों में नहाने के दौरान तीन बच्चियों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम 2जानकारी के मुताबिक, चार बच्चियां नहाने गई थीं, जिनमें से दो बच्चियां नहाने के दौरान गहरे पानी में चली गई जिससे दोनों बच्चियां डूब गईं। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों के शव बाहर निकाले, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना से गांव में मातम छा गया। 

नालंदा: अलग-अलग जगहों में नहाने के दौरान तीन बच्चियों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम 3नालंदा: अलग-अलग जगहों में नहाने के दौरान तीन बच्चियों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम 3नगरनौसा थानाध्यक्ष शशिरंजन मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल भेज दिया है।वही बिंद थाना क्षेत्र के सदरपुर गांव स्थित जिरायन नदी से 14 वर्षीय स्नेहा कुमारी का शव बरामद हुआ।वह  स्नान के दौरान जिराइन नदी के गहरे पानी में डूब गई थी।

नालंदा: अलग-अलग जगहों में नहाने के दौरान तीन बच्चियों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम 5पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस तरह से नालंदा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई।

Share This Article