बच्चे के जन्म के आठवें ही दिन प्रदेश से मिलने पहुंचे पिता की करंट लगने से हुई मौत, परिजनों में पसरा मातमी सन्नाटा

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

बेगूसराय में दिल को झकझोड़  देने वाली एक घटना सामने आई है जहां बच्चे के जन्म के आठवें ही दिन एक पिता की मौत करंट लगने से हो जाती है। खास बात यह है की पिता परदेश में रहा करता था और सिर्फ और सिर्फ अपने बच्चों से मिलने के लिए अपने घर लौटा था। 

इसी बीच उसकी मौत करेंट लगने से हो गई जिससे हर तरह मातमी सन्नाटा पसर गया है। बताते चले की एक पिता के लिए जन्म लेने वाला उसका मासूम सा बच्चा उसके लिए दो जहाँ की खुशियाँ साथ लेकर नहीं आता है बल्कि उसके उम्मीद को भी पँख लगा जाता है।  पर किसे पता था जिस बच्चे से मिलने के लिए एक पिता परदेश से लौट कर घर आया था उस पिता और बेटे के बीच यह रिश्ता मात्र आठ दिन भी नहीं टिक पाया। 

बच्चे के जन्म के आठवें ही दिन प्रदेश से मिलने पहुंचे पिता की करंट लगने से हुई मौत, परिजनों में पसरा मातमी सन्नाटा 2घटना बेगूसराय के बखरी थाना क्षेत्र की है जहाँ बच्चे के जन्म के आठवें दिन उसके ऊपर से  पिता का साया उठ गया।  मौत की इस घटना ने परिवार के लोगो को झकझोर कर रख दिया है। मृतक परदेश मे रहकर मजदूरी का काम किया करता था जो बच्चे को जन्म की खुशी मे अपने घर लौटा था। मृतक की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के रहने वाले

स्वर्गीय बिनाे राय का पुत्र राम नंदन राय के रूप मे हुई है। घटना के संबंध मे मृतक के ससुर ने बताया की उनका दामाद परदेश मे रहकर मजदूरी करता था। आठ दिन पहले ही उसे पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी।

बच्चे के जन्म के आठवें ही दिन प्रदेश से मिलने पहुंचे पिता की करंट लगने से हुई मौत, परिजनों में पसरा मातमी सन्नाटा 3 इसी बीच आज जब वो घर मे आराम फरमा रहा था तभी वो करेंट की चपेट मे आ गया। आनन फानन मे उसे इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले गए जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही इस मामले मे सुचना के बाद पुलिस ने  शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम  के लिए सदर अस्पताल भेज कर आगे की कारवाई मे जुट गई है।

Share This Article