बेगूसराय में एक दर्दनाक घटना, संदिग्ध अवस्था में मां और बेटे की मौत, घटना के बाद इलाके में फैली सनसनी

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में एक दर्दनाक घटना सामने आया है। जहां संदिग्ध अवस्था में मां और बेटे की मौत हो गई है।  मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं मृतका के भाई ने भैसुर पर मां और बेटे की हत्या करने की आरोप लगाया है। घटना खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के चकवा गांव की है। मृत महिला एवं मासूम बच्चे की स्वर्गीय चंद्रबली मौर्य की पत्नी उर्मिला देवी एवं चिराग मौर्य के रूप में हुई है। 

घटना के संबंध में मृतका के भाई संतोष कुमार ने बताया है कि 5 महीना पहले ही बहनोई की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उन्होंने बताया है कि बहनोई की मौत होने के बाद चार चक्का गाड़ी लोन पर बहनोई के द्वारा लिया गया था। उन्होंने बताया है कि मेरी बहन के भाई और विजय मौर्य के द्वारा जबरन गाड़ी अपने पास ले रखा था। उन्होंने बताया है की बहन के द्वारा गाड़ी मांग रहा था लेकिन इसके बावजूद भी उसके साथ मारपीट करते रहता था। इसको लेकर कई बार पंचायत भी हुआ। लेकिन इसके बावजूद भी मेरी बहन के भैसुर विजय मौर्य के द्वारा गाड़ी नहीं दिया।

बेगूसराय में एक दर्दनाक घटना, संदिग्ध अवस्था में मां और बेटे की मौत, घटना के बाद इलाके में फैली सनसनी 2उन्होंने बताया है कि इसी कारण बीती रात मेरी बहन और भांजा को गला दबाकर भैसूर विजय मौर्य के द्वारा हत्या कर दी गई है। उन्होंने बताया कि दोनों की हत्या कर सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गया है। फिलहाल इस घटना की सूचना मिलते ही खोदावंदपुर थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है।और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बरहाल जो भी हो जिस तरीके से मां और बेटे की मौत हुई है। इस मौत के लेकर गांव के लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का खुलासा हो पाएगा।

Share This Article