डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के छौराही थाना क्षेत्र के एजेनी गांव में सोमवार सुबह एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान एजेनी पंचायत वार्ड-8 निवासी कारी पंडित की 20 वर्षीय पत्नी पूजा कुमारी के रूप में हुई है। पूजा समस्तीपुर जिले के बडगांव निवासी बौऊये लाल पंडित की पुत्री थी।

ग्रामीणों के अनुसार सुबह सूचना मिली कि पूजा कुमारी ने साड़ी के फंदे से लटककर जान दे दी है। इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और छौराही थाने की पुलिस को खबर दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया।मृतका के ससुर रामचंद्र पंडित ने बताया कि पूजा पांच दिन पहले ही मायके से ससुराल लौटी थी। “रात में सबकुछ सामान्य था। उसने सब को खाना खिलाया और सोने चली गई। सुबह करीब तीन बजे मैंने उसे उठते हुए देखा। हम लोग घर के बाहर सो रहे थे। सुबह दरवाजा नहीं खुला तो मैंने पोते को देखने के लिए भेजा। खिड़की से झांककर उसने देखा कि पूजा साड़ी के फंदे से लटकी हुई है,
मृतका के ससुर के मुताबिक उनका बेटा पंजाब में मजदूरी करता है और दो साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। घर में किसी तरह का विवाद नहीं था। “समझ में नहीं आता कि उसने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया !फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
डीएनबी भारत डेस्क