डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है।जहां संदिग्ध हालात में एक महिला की मौत के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।घटना रिफाइनरी थाना क्षेत्र के सबोरा गांव की है। मृतका की पहचान निशा देवी, पति सनोज दास के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि महिला का पति दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है और वह गांव में अपनी सास के साथ रहती थी।परिजनों का आरोप है कि महिला की हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया गया है। परिवार का दावा है कि जिस स्थिति में शव मिला, वह आत्महत्या की संभावना को कम करता है।परिजन बताते हैं कि शव के दोनों घुटने जमीन से सटे हुए थे,इससे उन्हें शक है कि मौत संदिग्ध है।
और महिला के साथ “गलत होने” की भी आशंका जताई जा रही है।घटना के समय मृतका की सास किसी काम से बाहर गई थी। वापस लौटने पर उन्होंने निशा देवी को फंदे से लटका हुआ देखा, जिसके बाद आसपास के लोगों को सूचना दी गई।स्थानीय लोगों ने तुरंत रिफाइनरी थाना पुलिस को खबर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।अधिकारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वास्तविक वजह सामने आ सकेगी।फिलहाल सबोरा गांव में दहशत और बेचैनी का माहौल है।
डीएनबी भारत डेस्क