नालंदा: प्रसव के दौरान खून की कमी से प्रसूति महिला सिपाही की हुई मौत, बच्चा सुरक्षित

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

बिहार शरीफ सदर अस्पताल में प्रसव के बाद रेफर किये गए महिला की पावापुरी अस्प्ताल पहुचने के बाद गुरुवार को मौत हो गई। महिला के परिवार वाले शव को लेकर सदर अस्पताल पहुचे और हंगामा किया।

नालंदा: प्रसव के दौरान खून की कमी से प्रसूति महिला सिपाही की हुई मौत, बच्चा सुरक्षित 2मृतका सिलाव थाना क्षेत्र के वलवाचक गांव निवासी राजीव कुमार की पत्नी टूली कुमारी है जो शिवहर में महिला सिपाही के पद पर कार्ययरत थी। परिवार के लोगों का आरोप है की बुधवार को प्रसव के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां ऑपरेशन ने बच्ची का जन्म हुआ महिला को खून की कमी थी परिवार के लोगों द्वारा खून चढ़ाने को कहा मगर खून नही चढ़ाया।

नालंदा: प्रसव के दौरान खून की कमी से प्रसूति महिला सिपाही की हुई मौत, बच्चा सुरक्षित 3जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। उसके बाद रेफर कर दिया पावापुरी अस्प्ताल पहुचे तो चिकित्सक मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोगों का आरोप है कि सदर अस्पताल के डॉक्टर की लापरवाही से मौत हुई है।

Share This Article