मंत्री डॉ सुनील एमएलसी रीना यादव रहे मौजूद
डीएनबी भारत डेस्क

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से बिहार शरीफ के श्रम कल्याण केंद्र मैदान में “विकसित भारत का अमृत काल” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने किया।
मंत्री ने कार्यक्रम में शामिल महिलाओं को केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर का शिलान्यास और उद्घाटन कर सनातन धर्म के गौरव को बढ़ाया। अब सीतामढ़ी में माता सीता मंदिर का निर्माण भी शुरू हो चुका है। साथ ही, सीतामढ़ी से अयोध्या तक छह लेन का कॉरिडोर बनने जा रहा है, जिसका शिलान्यास भी जल्द प्रधानमंत्री करेंगे।
तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि उन्हें भलीभांति पता है कि बिहार में जनता ने बहुमत एनडीए को दिया है, इसलिए महागठबंधन चुनाव से पहले ही हार मान चुका है। उन्होंने जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया।अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए मंत्री ने कहा— “अखिलेश कहते हैं अवध जीत चुके हैं, अब मगध जीतेंगे। अगर हिम्मत है तो बिहार शरीफ में खड़े होकर दिखाएं, सच्चाई समझ में आ जाएगी।
डीएनबी भारत डेस्क