समस्तीपुर फाजिलपुर में दावतें इफ्तार आयोजित,इलाके के प्रबुद्ध लोग हुए शामिल

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर/ रविवार को ताजपुर प्रखंड के फाजिलपुर बघौनी स्थित सदरी विला में “दावते इफ्तार ” का आयोजन जिला राजद उपाध्यक्ष मोo अरमान सदरी ने किया l जिसमे प्रखंड के रोजेदारों, पंचायत प्रतिनिधि , सामाजिक कार्यकर्ता , वरिष्ठ नागरिको सहित प्रबुद्ध लोग शामिल हुए l “दावते इफ्तार” में सैकड़ो रोजेदारों ने इफ्तार कर अपने तथा मुल्क की तरक्की, अमन चैन और भाईचारगी की दुआएं मांगी l

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर फाजिलपुर में दावतें इफ्तार आयोजित,इलाके के प्रबुद्ध लोग हुए शामिल 2मौके पर समस्तीपुर विधायक सह बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन मोरवा विधायक रणविजय साहू तथा जिला राजद उपाध्यक्ष मोo अरमान सदरी ने कहा कि रमजान रहमत और बरकत का महीना है l यह पाक महीना सिखाता है कि हम अपने जीवन में हर समय इंसानियत एवं सच्चाई के रास्ते पर चले l रमजान के इस पावन पवित्र माह में हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम बुराई का परित्याग कर अच्छाई को ग्रहण करेंगे।

समस्तीपुर फाजिलपुर में दावतें इफ्तार आयोजित,इलाके के प्रबुद्ध लोग हुए शामिल 3ऐसा कोई भी कार्य नहीं करेंगे जो दूसरे को बुरा लगे। हम एक-दूसरे के सुख-दु:ख में भागीदारी देंगे और प्रेम और मोहब्बत के संदेश को घर-घर पहुंचाकर देश और समाज में सहिष्णुता, एकता और भाईचारे की भावना को विकसित करेंगे। इसी में हमारा, समाज का और देश का व्यापक हित निहित है l

Share This Article